Gt Vs Mi:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स
GT vs MI:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। यह फैसला पारी का तीसरा और अर्जुन तेंदुलकर के स्पेल के दूसरे ओवर में ही सही साबित हो गया। तेंदुलकर ने अपनी स्विंग की ताकत के जाल में गुजरात के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को फंसा लिया। लेकिन, इसके बाद जो हुआ उस पर कोई भी यकीन नहीं कर पाएगा।

टाइम अप के बाद भी रिव्यू

Gt Vs Mi:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स
Gt Vs Mi:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स

GT vs MI: अर्जुन तेंदुलकर की बेहतरीन बॉल को समझने में नाकाम रहे रिद्धिमान साहा ने शॉट खेलने का प्रयास किया, मगर वे सही से टाइम नहीं कर पाए और विकेट कीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे। जिसके बाद साहा और शुभमन गिल रिव्यू को लेकर आपस में चर्चा शुरू करने लगे। वहीं इस दौरान DRS लेने का निर्धारित समय भी निकलता जा रहा था, बाद में टाइम भी पूरा हो गया।

टाइम समाप्त होने के करीब 3 सेकेंड के बाद साहा ने रिव्यू का इशारा किया। हैरान की बात तो यह हुई की टाइम अप के बावजूद भी अंपायर ने रिव्यू को मान्य कर तीसरे अंपायर की ओर डीसीजन भेज दिया। यह नजारा देखकर खुद कप्तान रोहित शर्मा भी आश्चर्य में रह गए और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाथों से निराशा वाले रिएक्ट करके घड़ी का इशारा किया।

जय शाह की है घरेलू टीम

Gt Vs Mi:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स
Gt Vs Mi:: गुजरात टाइटंस पर अंपायर हुए मेहरबान, टाइम खत्म होने के बाद भी साहा ने लिया रिव्यू, क्या मैच था पहले से ही फिक्स

गौरतलब है कि भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सर्केटरी भी हैं और वे गुजरात से ही बिलोंग करते हैं। लिहाजा इस तरह से रिव्यू को अलाउ करने से निराश मुंबई के फैंस इसको गुजरात के लिए पक्षपात भी मान रहे हैं। हालाँकि, रिव्यू के बाद भी रिद्धिमान साहा को तीसरे अंपायर ने भी आउट करार दिया था। क्योंकि अल्ट्रा एज में गेंद का हल्का हिस्सा बल्ले से छूकर निकला था। वहीं साहा इस पारी में 7 गेंदों में मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच में अर्जुन ने बेहतरीन वापसी करते हुए कंजूसी भरे 2 ओवर निकाले और उनके कोई भी बल्लेबाज बॉउन्ड्री नहीं मार सका।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- जीत का जश्न डेविड वार्नर पर पड़ा महंगा, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा, तो ICC ने भी लगाई फटकार

“मुझे नहीं मिलना चाहिए था…” जीत के बाद सैम कुर्रन को मिला MOM अवॉर्ड, तो दरियादिली दिखाते हुए इन खिलाड़ियों को बताया हकदार

"