Harbhajan Singh: मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के होम ग्राउन्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 35वें मैच में 55 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मैच के हीरो युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर हैं जिन्होंने मात्र 21 बॉल में ही 42 रन ठोक मुंबई इंडियंस की पकड़ से इस मैच को बहुत ही दूर पहुंचा दिया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इंडियंस के एक युवा बल्लेबाज के व्यवहार की हो रही है। उसने पीयूष चावला जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ बीच मैदान पर जो किया वो किसी को भी सही नहीं लगा। मगर अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कॉमेंट्री कर रहे थे भज्जी
आपको बताते चलें कि 208 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस की टीम की बल्लेबाजी भी पूरी तरह से बिखरी हुई दिखाई दी। वहीं नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए आए बैटर नेहल वढेरा ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन, उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा भी किया जिसको हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया।
दरअसल 18वें ओवर की पहली ही बॉल पर बल्लेबाजी कर रहे पीयूष चावल से डॉट गेंद निकली और पीछे साहा के हाथों में गई। जिसके बाद वढेरा भागकर स्ट्राइकर एंड पर आ गए और चावला को वहाँ निकलने के लिए फोर्स किया। बाद में पीयूस ने विकेट का बलिदान देकर नेहाल को जीवनदान दिया। इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को यह बहुत ही बेकार लगा।
भज्जी ने की ये टिप्पणी
गौरतलब है कि कॉमेंट्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस दृश्य से नाखुश होकर कहा कि पीयूष चावला बहुत ही सीनियर क्रिकेटर हैं। उसके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पीयूष चावला लंबे समय से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं इस सीन के बाद तो कई फैंस भी रोहित शर्मा के इस बल्लेबाज नेहाल बढेरा पर भड़के हुए हैं। कुछ फैंस का तो यह भी मानना है कि वैसे वढेरा यहाँ से टीम को जीत तो नहीं दिला सकते थे, लेकिन वे अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए इस तरह की हड़बड़ी में थे।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: मुंबई को हराने के बाद पॉइंट्स टेबल में 2 नंबर पर पहुंची गुजरात, बाकी टीमों का हुआ बुरा हाल
IPL 2023: गिल के अर्धशतक से रोमांचक हुई ऑरेंज कैप की जंग, तो राशिद खान ने सिराज से छीनी पर्पल कैप