मुंबई को हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने भरी फाइनल के लिए हुंकार, दिया ये बड़ा बयान
मुंबई को हराने के बाद हार्दिक पांड्या ने भरी फाइनल के लिए हुंकार, दिया ये बड़ा बयान

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (MI vs GT) को मात देते हुए फाइनल मैच में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में लगातार दूसरे सीजन गुजरात टाइटंस की टीम खिताबी मुकाबला खेलने अहमदाबाद के मैदान पर उतरने वाली है। जहां उसकी भिड़ंत इस बार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। दूसरे क्वालीफायर मैच में टाइटंस की जीत में बल्ले से शुभमन गिल ने कमाल दिखाया तो वहीं गेंद से मोहित शर्मा ने खास योगदान दिया।

जीत के बाद बोले हार्दिक

&Quot;वो गजब का सुपरस्टार है&Quot; शुभमन गिल की पारी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात 

62 रनों से मुंबई इंडियंस पर मिली एकतरफा जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले लोगों के पीछे काफी मेहनत लगती है। वे प्रेक्टिस करते रहते हैं, जो उनके प्रदर्शन में भी दिखाई देता है। मुझे लगता है कि शुभमन गिल जिस स्पष्टता तथा आत्मविश्वास के साथ चल रहा हैं वह वास्तव में अद्भुत है।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

“गिल की आज की पारी बेहतरीन में से एक थी, वह पारी के बीच कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे। ऐसा लगा कि कोई बॉल फेंक रहा है और वह मारे जा रहा है। वह इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक गजब का सुपरस्टार होगा। मेरी उनसे बातचीत होती है, मैं प्रयास करता हूं कि लोग मेरी ऊर्जा को भी खिलाएं। हर कोई समय आने पर अपनी जिम्मेदारी ले लेता है।”

राशिद खान के हार्दिक की प्रतिक्रिया

&Quot;वो गजब का सुपरस्टार है&Quot; शुभमन गिल की पारी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात 

गौरतलब है कि इस बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने राशिद खान को लेकर कहा कि,

“मुझे लगता है कि हमने उसके बारे में बहुत ज्यादा बात कर ली है। जब टीम कठिन परिस्थिति में होती है तो मैं उस पर बहुत भरोसा कर सकता हूं। हमें बढ़िया क्रिकेट खेलनी होगी, उसमें अपना 100% भी देना होगा। नॉकआउट किसी भी प्रकार से किया जा सकता है, लेकिन फाइनल मैच के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।”

बता दें कि चैन्नई के साथ अब 28 मई को गुजरात अहमदाबाद में ही फाइनल मैच खेलने वाली है। माही की सीएसके ने जीटी को पहले क्वालीफायर मैच में हराया था।

 

इसे भी पढ़ें:- चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में, लेकिन फिर भी RCB ने इस मामले में सभी को छोड़ा पीछे और हासिल किया पहला नंबर

VIDEO: मुंबई के खिलाफ अपनी ही टीम के हार का आशीष नेहरा ने बनाया प्लान, नेट पर हार्दिक नहीं रोहित शर्मा को कराई जमकर प्रैक्टिस