आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के चलते नहीं खेल पाए और उनके न होने के कारण टीम में कुछ जगहों पर बदलाव हुए। बदलाव के कारण पंजाब किंग्स की टीम ने हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) को भी अपनी प्लेइंग 11 में जगह दे दी। इसी मैच के साथ हरप्रीत सिंह ने आईपीएल में लगभग 4000 दिनों के बाद किसी एक प्लेइंग 11 हिस्सा बने हैं।
3981 दिनों बाद खेला मैच
आपको बताते चलें कि हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने कल के मैच में आईपीएल में भी वापसी की, उन्होंने करीब 3981 दिनों के बाद आईपीएल का कोई एक मैच खेला है। इस दौरान वे बहुत उत्सुक भी नजर आए थे। हालाँकि, हरप्रीत ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से केवल 22 ही रन बनाए।
इस दौरान हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने 3 चौके भी जड़े। अवगत करवा दें कि इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले हुए ऑक्शन में 31 साल के इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स ने विश्वास दिखाया था और 40 लाख रुपये की कमजोर रकम को खर्च करके इस बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। इससे पहले भी वे कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।
2012 में खेला था आखरी मैच
गौरतलब है कि हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने कल के मैच से पहले अपना अंतिम आईपीएल मैच 19 मई 2012 को खेला था। इस तरह उनके दो आईपीएल मुकाबलों के मध्य 3981 दिन का बड़ा अंतराल रहा है, जो कि आईपीएल में आज तक किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है। इससे पहले यह नायाब रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के नाम था, जिनके दो आईपीएल के मैचों के मध्य 3962 दिनों का अंतर रहा था। वेड साल 2011 में अंतिम बार आईपीएल खेले थे और फिर उनको बीते साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने मौका दिया।
इसे भी पढ़ें:-
LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी,तो दो नए चेहरों के साथ ऐसी है लखनऊ की टीम