शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर
शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) से हुआ। वहीं इस मैच में केकेआर को हैदराबाद के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसके कारण टीम ने चार विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर केकेआर के सामने खड़ा कर दिया। इसके जवाब में कोलकता की टीम 20 ओवर के खेल के बाद मात्र 7 विकेट के नुकसान पर केवल 205 रन ही बना पाई और 23 रनों से इस मैच को गवां दिया।

ब्रुक बने प्लेयर ऑफ द मैच

शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर
शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर

आपको बताते चलें कि इस मैच में हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 100 रनों के साथ नाबाद वापस लौटे। इस पारी में हैरी ने 55 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व 3 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया। इस बेहतरीन पारी के बाद हैरी ब्रुक ने कहा कि, एक खास रात थी ये। अच्छा है कि हमने भी आज हद पार कर दी। बीच में थोड़ा सा तनाव जरूर हुआ था।

इस शानदार पारी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपने बयान में कहा कि,

“बहुत सारे लोग यह भी कहते हैं कि टी20 में ओपनिंग करके बल्लेबाजी करना सबसे बेहतरीन समय होता है। मैं किसी भी पद पर बल्लेबाजी करके खुश हूं। मुझे पांचवें नंबर पर बैटिंग करने में बहुत ही सफलता मिली है। वहां अपना नाम भी किया है। मेरे चार टेस्ट शतक इस एक से ज्यादा होने चाहिए।”

मुझे बहुत मजा आया- ब्रुक

शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर
शतक जड़ने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने Harry Brook हुए आगबबूला, भारतीय फैंस को लगाई फटाकर

गौरतलब है कि इंग्लैंड के इस खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सनराइजर्स हैदराबाद 13 करोड़ 25 लाख रुपए की भारी-भरकम कीमत देकर खरीदा था। कल की पारी में उन्होंने अपनी कीमत भी चुकाई है। हैरी ब्रूक ने कहा कि,

भीड़ आज रात बहुत ही अभूतपूर्व थी। मुझे यहाँ काफी मज़ा भी आया। मैं खुद पर थोड़ा दबाव भी बना रहा था। आप सोशल मीडिया पर चले जाते हैं और लोग आपको बेकार और फालतू कह रहे हैं। वहाँ बहुत सारे भारतीय प्रशंसक हैं जो आज रात जरूर ही ये कहेंगे कि अच्छा किया। मगर वे कुछ दिन पहले मुझे खुद थप्पड़ भी मार रहे थे। खुशी है कि मैं ईमानदार होने के लिए उन सबको अब बंद कर सका।

 

इसे भी पढ़ें:- कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह गुजरात के इस 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

“एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे”, KKR की हार में भी चमके रिंकू सिंह, तूफ़ानी फिफ्टी जड़ने पर आ गई मीम्स की बाढ़