Icc Ranking: रिजवान ने लगाई लंबी छलांग, सूर्यकुमार यादव पर मंडराया खतरा, तो बाबर ने टी20 में विराट को छोड़ा पीछे, देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल 
ICC Ranking: रिजवान ने लगाई लंबी छलांग, सूर्यकुमार यादव पर मंडराया खतरा, तो बाबर ने टी20 में विराट को छोड़ा पीछे, देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग (ICC T20I Rankings) जारी कर दी गई है। खिलाड़ियों और तमाम टीमों की रैंकिंग अब से कुछ ही देर पहले आईसीसी ने पोर्टल पर अपलोड की है। इस बीच भारतीय टीम के स्‍टार खिलाड़ियों में अपना नाम शुमार करने वाले और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अब बड़ी चुनौती मिलती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि इस बार की नई लिस्ट ने उनको तगड़ा झटका दे दिया है और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज उनकी नंबर 1 वाली कुर्सी के नजदीक आ गए हैं।

नंबर 2 पर पहुंचे रिजवान

Icc Ranking: रिजवान ने लगाई लंबी छलांग, सूर्यकुमार यादव पर मंडराया खतरा, तो बाबर ने टी20 में विराट को छोड़ा पीछे, देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल 

आईसीसी की ओर से टी20 की जो नई रैंकिंग (ICC T20I Rankings) जारी की गई है, उसमें 906 की रेटिंग के साथ सूर्या नंबर वन की कुर्सी पर हैं। वहीं पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान की रेटिंग में शानदार उछाल देखने के लिए मिल रहा है। इस समय उनकी रेटिंग 811 तक जा पहुंची हैं, यानी SKY और मोहम्‍मद रिजवान के बीच अब बस 100 से भी कम रेटिंग का अंतर बचा हुआ है।

इस लिस्‍ट में नंबर तीन की बात की जाए तो वहां पर पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के कप्‍तान और एक ओर सलामी बल्लेबाज बाबर आजम का कब्‍जा है। उनकी रेटिंग अब तकरीबन 756 की हो गई है। टॉप 3 की रैंकिंग में इस बार कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, मगर इतना जरूर है कि खिलाड़ियों की रेटिंग बदल गई है। टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में सूर्या के अलावा भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

लिस्ट में इन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल

Icc Ranking: रिजवान ने लगाई लंबी छलांग, सूर्यकुमार यादव पर मंडराया खतरा, तो बाबर ने टी20 में विराट को छोड़ा पीछे, देखें बाकी खिलाड़ियों का हाल 

गौरतलब है कि इस लिस्ट में कई सारे वो वे क्रिकेटर्स हैं, जो इस समय आईपीएल खेलने के लिए भारत आए हुए हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में नंबर चार पर अब एडन मार्करम हैं और उनके बाद नंबर पांच पर राइली रूसो हैं। वहीं यदि आईसीसी ओडीआई रैंकिंग की बात करें तो बाबर आजम 887 की रेटिंग के साथ नंबर की इस कुर्सी पर मजबूती के साथ चिपके हुए हैं। इस लिस्ट में नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डूसन हैं। जिसके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के इमाम उल हक और पांचवें स्थान पर भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मौजूद हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “कप्तानी एक ऐसी चीज है…” मुंबई को हराने के बाद घमंड से चूर हुए हार्दिक पांड्या, टी20 फॉर्मेट का उड़ाया मजाक

चोरी फिर सीनाजोरी, LIVE मैच में पीयूष चावला के साथ हो गया कांड, साथी की गलती पर खुद का करना पड़ा बलिदान, वायरल हुआ VIDEO