आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच चरम पर पहुंचा हुआ है, लोग प्रत्येक मैच को देख कर आनंद ले रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मजा ले रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपनी फॉर्म को खो रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी फॉर्म में लौट रहे हैं। इसी लिस्ट में एक नाम शिखर धवन का भी शामिल हो चुका है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फॉर्म में वापस लौट आए है। इस सीजन में उनका बल्ला सिर्फ बोला नहीं है, बल्कि आग उगला है। मगर उनको फिर से कंधे की चोट ने दिक्कत देना शुरू कर दिया है। वहीं अब एक ओर बड़ी अपडेट सामने आई है।
धवन को लेकर आई ये अपडेट
आपको बताते चलें कि शनिवार (15 अप्रैल 2023) को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैच से बाहर बैठे थे। इस मैच में शिखर धवन का ना खेलना पंजाब किंग्स की टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ और टीम बल्लेबाजी विफल रही। वहीं फ्रेंचाइजी को धवन की चिंता भी हैं और इसके लिए उन्होंने टीम से ज्यादा शिखर की हेल्थ को प्राथमिकता दी है।
पंजाब किंग्स की ओर से मैच से पहले एक ट्वीट भी किया गया है। इस ट्वीट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर लिखा गया था कि गब्बर इंजरी के चलते यह वाला मैच मिस करेंगे और उनकी जगह सैम कर्रन ही टीम की कमान संभालने वाले हैं। टीम की ओर से शिखर की हेल्थ को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई। लेकिन, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शिखर धवन अब अगले मैच को भी मिस कर सकते हैं।
ओरैन्ज कैप की लिस्ट में अव्वल
गौरतलब है कि इस सीज़न पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। शिखर धवन अब तक खेले गए तमाम 4 मैचों में तकरीबन 116.50 की औसत और लगभग 146.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 233 रन बना चुके हैं। शिखर धवन अब तक इस सीजन में दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। वहीं उनका सीजन का हाई स्कोर 99* रनों का रहा है। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर 228 रनों के साथ दूसरे नंबर पर टीके हुए हैं, विराट कोहली भी अब 214 रनों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जॉस बटलर 204 रनों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस 197 रनों के साथ पांचवें स्थान पर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:-