इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 16वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आईपीएल 2023 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और अब 23 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। इस आईपीएल की अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) की टॉप चार टीमें… चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चारों ही टीमों ने लीग मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसमें गुजरात ने तो लीग के अपने 14 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है। गुजरात की टीम के तमाम खिलाड़ी इस समय बेहतरीन लय में भी नजर आ रहे हैं।
प्ले ऑफ में पहुंची ये 4 टीमें
आईपीएल 2023 के लीग चरण की समाप्ति के बाद, गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर रही। जबकि दूसरे नंबर पर माही की चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस रही। ऐसे में पहला क्वालीफायर गुजरात और चेन्नई (GT vs CSK) के बीच और एलिमिनेटर लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के बीच खेला जाएगा।
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी कि चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह फाइनल में पहुंचेंगे। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में जाने के लिए एक ओर मौका मिलने वाला है।
एलिमिनेटर में भिड़ेंगी लखनऊ और मुंबई
आपको बताते चलें कि 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को हारेगी वह बाहर हो जाएगी। वहीं, विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को पहला सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम से एक मैच खेलेगी और फिर फाइनल मैच में क्वालिफ़ाई 1 की विजेता भी भिड़ेगी।
असल में गुजरात टाइटन्स ने पहले नंबर पर रेंक करते हुए प्ले ऑफ में क्वालिफ़ाई किया है। टीम के अंक तालिका में 20 अंक हैं, पिछले सीजन में भी गुजरात ने इसी अंदाज में क्वालिफ़ाई किया था। वहीं चैन्नई और लखनऊ 17-17 अंकों के साथ क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। लखनऊ से चैन्नई की रेन रेट ज्यादा थी तो वह दूसरे स्थान पर रही। वहीं कल के मैच में आरसीबी की हार के बाद बैंगलोर 14 ही अंकों पर रह गई, जिसके कारण 16 अंक वाली मुंबई इंडियंस ने प्ले ऑफ में क्वालिफ़ाई कर लिया है।
इसे भी पढ़ें:- प्लेऑफ से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली की टीम का साथ छोड़ स्वदेश लौटा ये खिलाड़ी
ZIM A vs PAK A: डीएलएस नियम ने बचाई पाकिस्तान की इज़्ज़त, जिम्बाब्वे को हराकर गिरते पड़ते ऐसे जीता पाक