Ipl 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड 
IPL 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड 

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) यानी का 34वां मुकाबला खेला गया था, मगर पहली बार इस सीजन में यह भी देखने को मिला कि कोई भी बल्लेबाज दोनों टीमों की ओर से अपना बल्ला हवा में नहीं उठा पाया। जी हां, इस मैच में दिल्ली और हैदराबाद की टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा नहीं किया। इस तरह की घटना बहुत ही कम देखने को मिलती हैं, खासकर टी20 फॉर्मेट में भी बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली है, लेकिन इस के बावजूद भी कल के मैच में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बल्लेबाजों के नाम रहा।

फिफ्टी बनाने में नाकाम रहे सभी खिलाड़ी

Ipl 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड 
Ipl 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि दोनों टीमों ने इस मैच में पूरे 20-20 ओवर बल्लेबाजी की थी, मगर कोई भी प्लेयर अपनी फिफ्टी तक नहीं पहुंच सका। टॉप स्कोरर इस मैच में मयंक अग्रवाल रहे, अग्रवाल ने अपनी पारी में 49 रन बनाए। मगर ये पारी भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काम नहीं आ सकी। लिहाजा ये आईपीएल (IPL 2023) का सबसे पहला मैच हो गया, जिसमें कोई खिलाड़ी फिफ्टी तक नहीं बना सका।

इस मैच की बात करें तो डीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट गवां कर 144 रन बनाए थे। कैपिटल्स की ओर से सबसे बड़ी पारी मनीष पांडे तथा अक्षर पटेल ने खेली। दोनों ने 34-34 रन टीम के लिए बनाए। ऐसे में लग रहा था कि टीम को जीत भी शायद ही नसीब होगी, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद अपने होम ग्राउन्ड में मुकाबला खेल रही थी।

दिल्ली की हुई शानदार जीत

Ipl 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड 
Ipl 2023 में ऐसा हुआ पहली बार जो पूरे सीजन में कभी नहीं हुआ, दिल्ली और हैदराबाद मैच में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की धारदार बॉलिंग ने हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में कैपिटल्स को 7 रन से जीत मिली। असल में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो एक वक्त पर टीम जीतती हुई दिखाई दे रही थी, क्योंकि दूसरा विकेट 69 रन पर गिर चुका था। वहीं उसके बाद टीम का ऐसा हाल हुआ जो की किसी को भी बताने लायक भी नहीं है। दिल्ली के गेंदबाजों में हैदराबाद के बल्लेबाजों को बांध कर रख लिया और टस से मस भी नहीं होने दिया। लिहाज हैदराबाद टारगेट से दूर रह गई।

 

इसे भी पढ़ें:- “माही के होते हुए अंपायर का क्या काम” धोनी रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक, देखें VIDEO 

“मुझे नहीं मिलना चाहिए था…” जीत के बाद सैम कुर्रन को मिला MOM अवॉर्ड, तो दरियादिली दिखाते हुए इन खिलाड़ियों को बताया हकदार