Ipl Final 2023: फाइनल डे पर अब हुई बारिश, तो गुजरात टाइंट्स बनेगी विजेता
IPL Final 2023: फाइनल डे पर अब हुई बारिश, तो गुजरात टाइंट्स बनेगी विजेता

IPL 2023 Final : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच गुजरात और चैन्नई (GT vs CSK) के बीच 28 मई, रविवार को आधिकारिक तौर पर खेला जाना था, मगर बारिश ने सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया। बारिश के कारण से निर्धारित दिन यह मुकाबला नहीं हो सका था और उसके बाद इसे रिजर्व डे यानी 29 मई, सोमवार के लिए फिक्स कर दिया गया। आईपीएल अधिकारियों ने करीब 11 बजे फाइनल मैच को रिजर्व डे पर करवाने का निर्णय लिया था। मगर बारिश 11 बजे से पहले ही रुक गई थी, लेकिन ग्राउन्ड में बहुत ज्यादा पानी भर जाने के कारण ही मैच नहीं हो पाया था।

कौन बनेगा विजेता?

रिजर्व डे पर कैंसल हुआ फाइनल मैच, लेकिन अब होगी बारिश तो इस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला 

आईपीएल का फाइनल (IPL Final) यदि आज के दिन भी नहीं हो सका तो फिर आगे क्या होगा? कौनसी टीम बनेगी विजेता? या खिताब में होगी हिस्सेदारी? इन तमाम सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यदि आज के दिन भी फाइनल मैच नहीं खेला जाता है तो फिर गुजरात टाइटन्स को ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पाण्ड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने लीग मैचों में टॉप किया था। 20 अंकों के साथ में क्वालिफ़ाई करने वाली गुजरात की टीम को यह लाभ मिल सकता है। वहीं 17 अंकों के साथ में क्वालिफ़ाई करने वाली चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को इसका नुकसान होगा। अंक तालिका शीर्ष पर रहने के कारण ही गुजरात को विजेता घोषित किया जाएगा।

आज का मौसम

रिजर्व डे पर कैंसल हुआ फाइनल मैच, लेकिन अब होगी बारिश तो इस तरह होगा चैंपियन टीम का फैसला 

गौरतलब है कि आज की अहमदाबाद में बारिश की संभावनाएं कम ही मानी जा रही है। ‘AccuWeather’ की मानें तो आज यानी रिजर्व डे पर शाम के समय बारिश के चांस केवल 3 प्रतिशत ही हैं, जो रविवार के मुकाबले बहुत ही कम हैं। हालांकि आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना 34 प्रतिशत हैं। जबकि, आज की शाम 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा लगभग 55 प्रतिशत आर्द्रता भी रहने की उम्मीद है। वहीं इस मैच के दौरान तापमान भी तकरीबन 32 डिग्री के करीब रहने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह जल्द करने जा रहे हैं मैदान पर वापसी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

गिल नहीं यशस्वी जायसवाल WTC फाइनल में कर सकते ओपनिंग, कप्तान रोहित के साथ फ़ोटो शेयर कर मचाई सनसनी

"