Ipl Points Table: Csk ने लगाई लंबी छलांग, तो हार के साथ Rcb समेत इन टीमों का लगा तगड़ा झटका
IPL Points Table: CSK ने लगाई लंबी छलांग, तो हार के साथ RCB समेत इन टीमों का लगा तगड़ा झटका

IPL Points Table: भारत और दुनिया भर कर क्रिकेट प्रेमियों पर इस वक्त आईपीएल 2023 (IPL 2023) का जोश सिर चढ़ा हुआ है। इसका कल सोमवार को सबसे बड़ा मैच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी के सामने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स थी। मैच में चैन्नई ने जीत दर्ज कर ली। इसी जीत के साथ चैन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस सीजन की तीसरी जीत प्राप्त कर ली है। जीत के बाद आईपीएल सीजन 16 के पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में भी बहुत ही उछाल आया है। वहीं इसके साथ ही कई टीमों को निकसान भी हुआ है।

तीसरे नंबर पर पहुंची चैन्नई

Ipl 2023: धोनी की समझदारी ने Csk ने लगाई लंबी छलांग, तो हार के साथ Rcb समेत इन टीमों का लगा तगड़ा झटका, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

आपको बताते चलें कि चैन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल के मैच में 8 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में मिली जीत के बाद सीएसके इस सीजन के आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में तीसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। चैन्नई के इस समय 6 पॉइंट हो चुके हैं और वह पिछली बार की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स से भी ऊपर पहुँच चुकी हैं।

वहीं चैन्नई के अलावा इस सीजन में 3 ओर टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अभी तक 6 अंक प्राप्त किए हैं। इसमें लखनऊ सुपर जाइन्टस चैन्नई से ऊपर आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स यहाँ चैन्नई के बाद में हैं। वहीं अंक तालिका में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स की टीम हैं जिसने 4 मैचों में जीत हासिल कर 8 अंक प्राप्त कर लिए हैं।

5 बार की विजेता का बुरा हाल

Ipl 2023: धोनी की समझदारी ने Csk ने लगाई लंबी छलांग, तो हार के साथ Rcb समेत इन टीमों का लगा तगड़ा झटका, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

 

गौरतलब है कि आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का इस सीजन में भी बुरा हाल हुआ है। बीते सीजन में मुंबई अंक तालिका (IPL Points Table) में सबसे निचले स्थान पर रही थी। वहीं इस सीजन में अभी तक केवल 2 मैच जीत पाई हैं और 8वें नंबर पर टिकी हुई हैं। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है, जिसके कारण दिल्ली सबसे नीचे हैं। यहाँ से दिल्ली का प्लेऑफ़ तक पहुँचने के रास्ते भी लगभग बंद हो चुके हैं। यदि दिल्ली एक ओर मैच हार जाती हैं तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।

इसे भी पढ़ें:- क्रिकेट के साथ कारोबार में भी नंबर 1 हैं एमएस धोनी, कपड़ों से लेकर पौधे उगाने तक का काम संभालते हैं माही 

IPL 2023: 3 कारण, क्यों अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू मैच ही बन जाएगा आखिरी, शुरू होने से पहले खत्म सचिन के लाल का करियर

"