इशांत शर्मा की एक गेंद ने Ip 2023 में मचा हड़कप, ये दिग्गज भी तारीफ करने के लिए हुआ मजबूर, वायरल हुआ Video 
इशांत शर्मा की एक गेंद ने IP 2023 में मचा हड़कप, ये दिग्गज भी तारीफ करने के लिए हुआ मजबूर, वायरल हुआ VIDEO 

Ishant Sharma : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में कल मंगलवार को एक लॉ स्कोरिंग थ्रीलर देखने को मिला जहां दिल्ली कैपिटल ने अंत में सफलता हासिल कर पाई । दिल्ली कैपिटल ने गातविजेता गुजरात टाइटंस को 5 रनो से हरा दिया । गुजरात टाइटंस के पारी में इशांत शर्मा ने एक ऐसा नकल गेंद फेंका कि डाले स्टेन भी गेंद पर फिदा हो गए और कह दिया इससे पहले इतना अच्छा गेंद कभी नहीं देखा था । आइए आप भी देखिए भारतीय अनुभवी खिलाड़ी इशांत शर्मा के इस नकल गेंद का वीडियो ..

स्लो पिच के कारण दोनो ही टीम के बल्लेबाज रहे परेशान

इशांत शर्मा की एक गेंद ने Ip 2023 में मचा हड़कप, ये दिग्गज भी तारीफ करने के लिए हुआ मजबूर, वायरल हुआ Video 
इशांत शर्मा की एक गेंद ने Ip 2023 में मचा हड़कप, ये दिग्गज भी तारीफ करने के लिए हुआ मजबूर, वायरल हुआ Video 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें उन्होंने अपने निर्धारीत 20 ओवरों में अमन खान के अर्धशतक के मदद से 125 रन बनाने में कामयाब रही। अमन के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 125 रन ही बना पाए । कप्तान हार्दिक पांड्या ने नोट आउट अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीतने में वो कामयाब नही हो पाए ।

जीत के जोश में विराट कोहली ने खोया होश, गौतम गंभीर को देखकर सरेआम किए अश्लील इशारे, VIDEO हुआ वायरल

इशांत शर्मा की वो गेंद जिसने जीत लिया डाले स्टेन का दिल

दिल्ली कैपिटल के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस मैच में एक ऐसा गेंद डाला जिसके डेल स्टेन दीवाने हो गए । डेल स्टेन ने ईशांत शर्मा के इस गेंद के लिए ट्वीट भी कर डाला । ईशांत शर्मा ने गुजरात टाइटंस के पारी का 5वे ओवर का अंतिम गेंद पर एक ऐसा नकल गेंद डाला जिससे बल्लेबाज विजय शंकर पढ़ नहीं पाए और वो बोल्ड आउट हो गए । इस गेंद को देखकर डेल स्टेन ने ट्वीट किया और कहा “ईशांत शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ नकल गेंद जो मैने देखा है वो अभी तक डाला । ”

देखें पूरी वीडियो :

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले हाथ पकड़ कर झटका, फिर बार-बार मारने के लिए दौड़ा अफगानी खिलाड़ी, अब सोशल मीडिया के जरिये खुलेआम दी विराट को धमकी