Jos Buttler : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के बरसापरा स्टेडियम में खेला जा रहा है । बता दे ये मैच दोनो ही टीमों के लिए इस सीजन का दूसरा मैच होगा , दोनो ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल किया था । आज खेले जा रहे मुकाबले में जॉस बटलर ने एक शानदार कैच लेकर प्रभसिमरण सिंह को पवेलियन का रास्ता भेज दिया । जॉस बटलर के इस कैच को इस समय लोग खूब पसंद कर रहे और उनके कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
सलामी बल्लेबाजों ने दिलाया अच्छा शुरूवात
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स को उनके दोनो ही सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा शुरूवात दिलाया । पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ दिए जिसमें सबसे अहम भूमिका युवा बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह ने निभाया । उन्होंने अकेले 34 गेंदों में 60 रनो की विस्फोटक पारी खेली । उनके साथी शिखर धवन अभी भी क्रीज पर मौजूद है ।
जॉश बटलर ने लिया हैरान करने वाला कैच
A magnificent catch by Jos Buttler. pic.twitter.com/m6oKzMbN4m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2023
पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज एक बड़े स्कोर के तरफ उनको टीम के लेते हुए नजर आ रहे थे लेकिन तब ही अचानक से जॉस बटलर ने एक असंभव सा कैच लेकर प्रभसिमरण सिंह को पवेलियन का रास्ता भेज दिया । ये घटना पंजाब किंग्स के पारी का 10वे ओवर की है जिसमें जेसन होल्डर गेंदबाजी कर रहे थे और इसी ओवर के चौथे गेंद पर जेसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद डाला जिससे बल्लेबाज सही से टाइम नही कर पाए जिसके कारण गेंद हवा में चला गया । लॉन्ग ऑफ में मौजूद जॉस बटलर ने काफी लंबा ग्राउंड कवर करते हुए अंत में शानदार ड्राइव के साथ कैच लपक लिया । जॉस बटलर को इस कैच को देखकर बल्लेबाज भी एक समय के लिए हैरान रह गया था ।
Jos Buttler पर रहेगा काफी जिम्मेदारी
पिछले साल के ऑरेंज कैप विनर और राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले जॉस बटलर पर इस साल भी काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है । उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में अपने पिछले साल के फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी । जॉस बटलर से इस मैच में भी अगर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा लक्ष्य मिलता है तो फिर एक बार पूरी टीम और फैंस की निगाह उनकी बल्लेबाजी के तरफ होगी ।
इसे भी पढ़ें:- RR vs PBKS: पंजाब की टीम में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, देखें आज दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग XI