आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 10 रन से हरा दिया। मगर इसी बीच जीत के बाद भी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में केएल राहुल ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी थी। अब उन्हें इसका फाइन भरना पड़ेगा। लोकेश राहुल यदि इस गलती को दोहरा देते हैं तो उन पर कड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।
राहुल पर लगा फाइन

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि उनकी टीम स्लो ओवर रेट के नियमों का भी पालन नहीं कर रही है। ऐसे में उनको 12 लाख रुपये तक फाइन के तौर पर भरने पड़ेंगे। लोकेश राहुल ने भले ही यह मुकाबला जीत लिया हो मगर उनको फाइन के इस रकम को भारना पड़ेगा।
राजस्थान रॉयल्स (RR) इस मैच में मिली जीत के बाद आईपीएल के इस सीजन में अंक तालिका पर 6 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल (KL Rahul) से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।
मैच में लखनऊ ने मारी बाजी

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया यह मुकाबला ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं रहा था। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने धीमी शुरुआत की मगर अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए कुल 45 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। वहीं इसके बाद 155 के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने कमाल की शुरुआत की और 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी कर डाली। जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई और मैच को भी 10 रनों से गवां दिया।