David Warner: कल बुधवार (17 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच कमाल का मैच देखने को मिला था। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि पंजाब को यहाँ से मैच को बड़े मार्जिन से जीतना था। लेकिन, दिल्ली यह मैच 15 रनों से हार गई। लेकिन, मैच के दौरान कई बार ऐसा भी लगा कि पंजाब को दिल्ली के खिलाड़ी यह मैच जीताना चाहते हैं। क्योंकि दिल्ली की फील्डिंग इस मैच में बेहद ही बेकार थी, वहीं इसके साथ ही कप्तान डेविड वॉर्नर भी तमाम प्लेयर से इस मामले को लेकर नाराज भी दिखे थे।
एक ही बॉल पर मिले रन आउट के 2 मौके
PBKS vs DC: आपको बताते चलें कि खराब फील्डिंग की हद तो तब पार हो गई जब पंजाब किंग्स के लियम लिविंगस्टन और अथर्व तायडे क्रीज पर मौजूद थे। दृश्य 11वें ओवर की लास्ट बॉल का था, जब स्ट्राइकर एंड पर खड़े लियम लिविंगस्टन ने एक शॉट खेला। बॉल सीधे दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों में गई, उसी दौरान अथर्व रन चुराने की कोशिश करने लगे थे।
ये देखकर वॉर्नर ने तेजी से गेंदबाज की थ्रो किया, मगर वह ना ही डायरेक्ट विकेट पर लगा और न ही गेंदबाज मुकेश कुमार उसे पकड़ पाया था। जिसके बाद बॉल थोड़ी दूर दिल्ली के एक ओर फील्डर के पास गई। इसको भी एक मौका पाकर स्ट्राइकर एंड से लियम भागने लगे तो अथर्व ने उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर वह तब तक हाफ क्रीज तक पहुँच गए थे।
वीडियो होने लगा वायरल
लियम लिविंगस्टन को रन चुराते हुए देखकर फील्डर ने तेजी से कीपर की ओर थ्रो किया। जहाँ लियम लिविंगस्टन ने क्रीज में वापसी करते हुए शानदार डाइव भी लगाई। लेकिन इसके बावजूद भी बॉल जब विकेट कीपर के पास आई तब लियम क्रीज से बहुत दूर थे। मगर कमाल की बात यह हुई कि ना ही वो थ्रो डायरेक्ट लगा और ना कीपर उसको कैरी कर पाया। लिहाजा लियम भी रन आउट होने से बच गए। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
ये देखिए वीडियो:-
The delivery that had confusion written all over it 😅
Relive that missed opportunity here 🎥🔽
#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/WJMWVOzpMb— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग : BCCI ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान, कोहली को नजरंदाज कर इस दिग्गज को सौंपी गई कप्तानी