इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज (3 मई) की दोपहर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) की टीमें आमने-सामने होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में राहुल के बिना मैदान में उतरने वाली है। वहीं धोनी की टीम लखनऊ के खिलाफ इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को ओर भी मजबूत करना चाहेगी। लखनऊ की टीम केएल के बिना कुरणाल पाण्ड्या की कप्तानी में मैदान में उतरने जा रही है।
चैन्नई ने जीता टॉस
आपको बताते चलें कि हाल ही में टॉस के लिए दोनों कप्तानों को बुलाया गया था और इस दौरान टॉस का सिक्का महेंद्र सिंह धोनी के खाते में गिरा और माही ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच से कुछ ही देर पहले तक बारिश ही हो रही थी, जिसके कारण टॉस में भी देरी हुई है। हालाँकि, मैच के दौरान भी बारिश की पूरी संभावना बताई जा रही है।
LSG vs CSK: पिच की बात करें तो लखनऊ स्थिति इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए काफी आसान नहीं है। पिछले कुछ मुकाबलों में यहां पर ज्यादा रन नहीं बन सके हैं। लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स वाले मैच के दौरान कम स्कोर वाला ही मैच हुआ था जिसको आरसीबी ने जीता था। आज की यह विकेट अधिकतर स्पिनर्स के लिए अनुकूल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गौरतलब है कि आईपीएल में अभी तक लखनऊ और चेन्नई को बीच खेले गए आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो अब तक दो मैच हुए हैं। इन दो मैचों में एक मैच लखनऊ ने जीता है और एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीता है। इस बार भी दोनों टीमें टॉप पर हैं, इसी मैच में जीत के साथ ही इनमें से कोई एक टीम के 12 अंक हो जाएंगे और वह प्ले ऑफ के ओर भी करीब पहुँच जाएगी। लेकिन इस मैच में क्रुणाल पांड्या को चोटिल केएल राहुल की जगह पर टीम की कमान सौंपी गई है। यह मैच रोमांच से भरा हुआ होने वाला है।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 टीम:- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेट कीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 टीम:- काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
इसे भी पढ़ें:- “तूने मेरी फैमिली को गाली दी…” विराट और गंभीर की लड़ाई का हुआ खुलासा, इस वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच आई हाथापाई की नौबत
IPL 2023: 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में शमी ने किया उलटफेर, तो ऑरेंज कैप में RCB का दबदबा कायम