इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 22वां मैच आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और कोलकता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के दरमियान यह बड़ा मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। रोहित शर्मा की टीम के लिए यह मुकाबला बहुत ही अहम है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में आत्मविश्वास से लबरेज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद केकेआर की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
मैच में कौन किसपर भारी
आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस और कोलकता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 31 मैच हुए हैं। इनमें से केकेआर ने मात्र 9 ही मैचों में जीत दर्ज की है। मगर यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 3 मैचों में केकेआर ने ही बाजी मारी है। कोलकता इस विजय रथ को रोकना नहीं चाहेगी।
वहीं आईपीएल 2023 में केकेआर ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स के विरुद्ध ओपनर मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की थी। इस दौरान उसने RCB और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों को हराया था। जबकि 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकता को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई की टीम ने अब तक 3 में से 1 मैच जीता है।
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
MI vs KKR: गौरतलब है कि मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। नई बॉल यहां बल्ले पर आराम से आ जाती है। पिछले मैच में सीएसके ने 158 रन का टारगेट आसानी से यहाँ पर चेज किया था। यहां पर स्पिनर्स कारगर साबित होते हैं। पिछले मुकाबले में जो 10 विकेट गिरे उनमें से 7 विकेट तो केवल स्पिनर्स ने चटकाए थे। यही कारण हैं कि दोनों कप्तान अपनी टीमों में स्पिनर्स को रखने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस कि संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला और जेसन बेहनडोर्फ।
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्युसन।
इसे भी पढ़ें:-
“हमने वो काम नहीं किया” आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने सरेआम इस कारण को बताया हार की वजह