आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस वक्त चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच शानदार मैच खेला जा रहा है। यह मैच चैन्नई के होम ग्राउन्ड में आयोजित हुआ है और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस भी जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और उसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवेन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की शानदार पार्टनरशिप भी कर डाली। हालाँकि यह मैच पंजाब किंग्स के लिए भी करो या मरो के समान ही हो सकता है, क्योंकि यहाँ से एक भी हार टीम के लिए प्ले ऑफ दरवाजे बंद कर सकती है।
ऋतुराज का गिरा विकेट
आपको बताते चलें कि इस मैच में पंजाब के गेंदबाज जहाँ कॉनवे को आउट करने में कामयाब नहीं हो रहा थे, तो उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को निशाना बनाने की योजना तैयार की और वह सफल भी हुई। पारी के 10वें ओवर की चौथी बॉल पर गेंदबाज सिकंदर रजा की स्पिन बॉल ऋतु को समझ नहीं आई और वे बुरी तरह से इस पर चकमा खा गए।
वहीं ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने इस बॉल पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट मारने के प्रयास में चूक कर बैठे। बीट होने के बाद पीछे विकेट कीपर जितेश शर्मा ने कोई चूक नहीं की और ऋतु को पलक बंद करने से पहले की आउट कर दिया। अपनी इस पारी में ऋतु ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
रंग में चल रहे कॉनवे
गौरतलब है कि चैन्नई सुपर किंग्स की इस पारी में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वे इस वक्त लगभग 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी में वे शतक के भी करीब पहुँच चुके हैं। हालाँकि, उनका साथ देने के लिए क्रीज पर अन्य खिलाड़ी भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे। शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं उनके बाद क्रीज पर आए मॉइन अली भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अली ने इस पारी में मात्र 10 ही रनों का योगदान दिया।
ये देखिए वीडियो:-
इसे भी पढ़ें:-