&Quot;बाबर बना पापड़&Quot; न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को टी20 में मिली हार, तो भारतीय फैंस ने बाबर आजम की जमकर उड़ाई खिल्ली 
"बाबर बना पापड़" न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को टी20 में मिली हार, तो भारतीय फैंस ने बाबर आजम की जमकर उड़ाई खिल्ली 

Babar Azam: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का कल आखिरी मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस कांटे की टक्कर में कीवियों ने 6 विकेटों से पाकिस्तान को पराजित किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 193 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam)  की अगुवाई में उनके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर पाने में बुरी तरह विफल रहे। इस हार के बाद बाबर की कप्तानी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

बाबर आजम की नाकामी से मिली हार

&Quot;बाबर बना पापड़&Quot; न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को टी20 में मिली हार, तो भारतीय फैंस ने बाबर आजम की जमकर उड़ाई खिल्ली 

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में आमने सामने थी। टॉस जीता न्यूजीलैंड ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और कप्तान बाबर आजम केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मोहम्मद रिजवान(98) की शानदार पारी की बदौलत 193 रनों का स्कोर खड़ा किए। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को चार गेंद रहते हासिल कर लिया जिसके बाद बाबार आजम की कप्तानी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिया आड़े हाथ

https://twitter.com/TrollPakistanii/status/1650539188901789698?s=20

https://twitter.com/PKMKBianADI/status/1650546477817638930?s=20

https://twitter.com/ForuOreo/status/1650537498714738690?s=20

https://twitter.com/ThakurAbhi_96/status/1650762009879908354?s=20

https://twitter.com/kritiitweets/status/1650536759745445891?s=20

https://twitter.com/SameelKhan_08/status/1650599527038984213?s=20

IPL 2023: दिल्ली की जीत ने बढ़ाई टॉप-4 की टेंशन, तो इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर