लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन हुए काफी ज्यादा खुश, शिखर धवन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

कल यानि बीते शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को 23 रनों से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (PBKS vs LSG) को 2 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स की टीम को जीत के लिए इस मैच में 160 रनों का टारगेट मिला। टीम ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाकर चेस करके मैच को अपने नाम कर लिया। जीत के बाद पंजाब के कप्तान बने सैम करन (Sam Curran) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

सैम करन ने प्लेयरों की तारीफ

लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन हुए काफी ज्यादा खुश, शिखर धवन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

आपको बताते चलें कि कल के मैच में पंजाब किंग्स टीम के विस्फोट सलामी बल्लेबाज और नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के चलते उपस्थित नहीं थे। धवन के चोटिल होने के कारण सैम करन (Sam Curran) ने टीम की कमान संभाली और पंजाब को एक ओर जीत भी दिलाई। इस शानदार जीत पर कप्तान ने कहा कि अद्भुत जीत। मुझे लगा कि हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन बॉलिंग की।

कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि केजी जो करता है वह करता है। मैच के दौरान थोड़ी ओस भी आई मगर यह विकेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा मददगार साबित हो रही थी। सिकंदर रजा ने जिस तरह से खेल खेला वह बहुत ही शानदार था। और जिस तरह से शाहरुख खान ने भी इस मैच को खत्म किया, असल में वही करने के लिए वह हमारी टीम में मौजूद हैं।

शिखर के जल्दी ठीक होने की उम्मीद

लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन हुए काफी ज्यादा खुश, शिखर धवन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स की टीम के अस्थायी कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने यहाँ एक कमाल की बात भी कही। करन ने मैच के बाद कहा कि हमारी ओर से उनकी भूमिका एकदम स्पष्ट रही है। प्लेयर जो पहली ही गेंद से छक्के मार सकते हैं वे बहुत ही खतरनाक होते हैं। आप जमीन से जमीन पर जाते हैं- तमाम आयामों के साथ में- तमाम गेमप्लान के साथ भी आना पड़ता है। हमारे पास कई सारे बेहतरीन विकल्प हैं जो एक कप्तान के रूप में होना बहुत अच्छा है। मैंने इससे पहले कभी कप्तानी नहीं की है। उम्मीद है कि शिखर धवन बहुत ही जल्द फिट होंगे।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: ये किंग खान से कम हैं क्या, पंजाब किंग्स के शाहरुख खान ने लिया इस आईपीएल का सबसे शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

6,6,4…, क्रुणाल पंड्या ने 1 ओवर में लुटाए 16 रन तो बौखलाए केएल राहुल, LIVE मैच में सुनाई खरी-खोटी, वायरल हुआ VIDEO