गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, Ipl से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल 
गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, IPL से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल 

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का शानदार प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहा है, मगर इस साल वह एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए उभरा है। बल्लेबाजी के मामले में रिंकू सिंह के पास गेंद को मैदान के बाहर हिट करने की भी शक्ति है और वक्त के साथ उन्होंने दबाव से निपटने के कौशल को भी विकसित किए हैं। और जरूरती अवसरों के साथ, वह हर खेल में नए माइल स्टोन स्थापित कर रहा है।

अगले महीने तक शुरू होगा ‘खेल छात्रावास’

गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, Ipl से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल 
गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, Ipl से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने जैसे कई लोगों का समर्थन करने के लिए अलीगढ़ में एक खेल छात्रावास बनाने का फैसला किया है। वहीं द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रिंकू सिंह हमेशा प्रतिभाशाली युवाओं को एक आसान सवारी देना चाहता था। उनका सपना अब साकार होने जा रहा है, जी हाँ! अगले ही महीने से खेल छात्रावास चालू हो जाएगा।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बचपन के कोच मस्सोदुज जफर अमिनी ने बताया कि रिंकू सिंह हमेशा युवा खिलाड़ियों के लिए एक छात्रावास बनाना चाहते थे, जिनके पास अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय संसाधन नहीं थे। जैसा कि वह अब आर्थिक रूप से मजबूत है, उसने इसे वास्तविकता बनाने का निर्णय भी कर लिया है। बता दें कि यह छात्रावास अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल और अकादमी में बनाया जा रहा है और 15 एकड़ भूमि में फैली हुई है, इसका स्वामित्व जिला संघ के पास है।

छात्रावास को लेकर कोच ने दी ये जानकारी

गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, Ipl से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल 
गैस सिंलेडर वाले का बेटा बना गरीब क्रिकेटरों के लिए मसीहा, Ipl से मिले पैसों से Rinku Singh ने नेक काम कर जीता करोड़ों लोगों का दिल

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सपनों के छात्रावास को लेकर कोच मस्सोदुज जफर अमिनी ने बताया कि रिंकू ने अपनी टीम में शामिल होने से पहले करीब से प्रगति को बहुत ही पास से देखते हुए लगभग तीन महीने पहले काम शुरू किया था। छात्रावास में कुल 14 कमरे होंगे और प्रत्येक में चार प्रशिक्षु रह सकते हैं। एक शेड और मंडप भी बनाया जा रहा है। अलग शौचालय भी बन रहे हैं। ये प्रशिक्षु उस स्थान पर चलाई जा रही कैंटीन में भोजन कर सकते हैं। इसमें लगभग 50 लाख रुपये तक खर्च होने वाले हैं और इसके निर्माण का पूरा खर्च रिंकू सिंह द्वारा ही वहन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:- प्लेयर ऑफ द मैच बने डेवोन कॉनवे खुशी से नहीं समाए फूले, धोनी के लिए ये बात कह कर भारतीय फैंस का जीता दिल

महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर