&Quot;मुझे निराशा हुई है कि...&Quot; पंजाब से मिली शर्मनाक हार पर तिलमिलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार 
"मुझे निराशा हुई है कि..." पंजाब से मिली शर्मनाक हार पर तिलमिलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया और मुंबई इंडियंस के हाथों से जीत छीन ली। मैच में शुरुआत में लग रहा था कि मुंबई इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत जाएगी। मगर धीरे-धीरे ये मैच टीम की पकड़ से बाहर होता गया। इस हार के बाद एमआई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निराश दिखे और शर्मा ने गलतियों का जिक्र किया और अर्शदीप की तारीफ भी की।

रोहित ने कही ये बात

&Quot;मुझे निराशा हुई है कि...&Quot; पंजाब से मिली शर्मनाक हार पर तिलमिलाए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार 

आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स की टीम के हाथों से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

उनकी डेथ बॉलिंग अच्छी थी, वहां हमें थोड़ी निराशा हुई, हमने मैच के दौरान मैदान में कुछ गलतियां कीं जो पराजय का कारण भी सकती हैं, उस पर अधिक ध्यान नहीं देंगे। वहीं इस दौरान रोहित ने टीम का मनोबल भी बढ़ाने का प्रयास किया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

बस अपना सिर ऊंचा रखिए, हमने इस सीजन में तीन जीते हैं और तीन हारे हैं, इस वक्त बहुत ही इवन-स्टीवंस हैं। टूर्नामेंट में अभी भी वक्त बहुत बचा हुआ है। हम यहाँ से अब नीचे नहीं देख सकते और चीजों के बारे में गहराई से भी चिंता करना शुरू कर देते हैं। जी हां, हम आज हार की वजह से शीर्ष पर नहीं आए।

अर्शदीप की तारीफ में पढ़े कसीदे

&Quot;मुझे निराशा हुई है कि...&Quot; पंजाब से मिली शर्मनाक हार पर तिलमिलाए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार 

गौरतलब है कि मुंबई आखरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 16 रन नहीं बनाने दिए और वहीं टीम को 13 रनों से हराने में भी अर्शदीप का बहुत ही अहम किरदार रहा। उनकी तारीफ करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

हमने मैच में कुछ गलतियां कीं मगर अब पीछे जाकर देखने के लिए कुछ है। ग्रीन और सूर्यकुमार दोनों ही खिलाड़ियों ने आज जिस तरह से बैटिंग की उससे बहुत खुश हूं और उन्होंने हमें अंत तक गेम में भी बनाए रखा। अर्शदीप सिंह ने अंतिम कुछ ओवरों में जिस अंदाज से बॉलिंग की, उसका श्रेय जाता है।

इसे भी पढ़ें:- महज 13 घंटों में CSK की खुशी गम में बदली, बेन स्टोक्स ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा टीम का साथ, अब सीधा एशेज खेलते देंगे दिखाई!

“चैंपियन हैं हम…” मोहित शर्मा की बदौलत मिली जीत के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, खुद की तारीफ में ही पढ़े कसीदे