बीती रात आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजारात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना डाले। गुजरात की टीम की ओर से डेविड मिलर ने सर्वाधिक 30 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट और 4 बॉल शेष रहते इस टारगेट को हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सबसे बड़ी 60 रनों की पारी खेली।
जीत से गदगद हुए कप्तान

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में बेशक अपनी टीम की ओर से सबसे बेहतरीन पारी खेली, मगर इसके बावजूद भी वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि,
जब आप क्वालिटी वाले विकेट पर क्वालिटी विरोधियों को खेलते हैं, तो आपको ऐसे ही खेल देखने को मिलते हैं।
कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि,
“इस तरह के क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा करके तथा शीर्ष पर आकर बहुत ही ज्यादा खुशी होती है। हमारे बॉलर को रोटेट करना महत्वपूर्ण था, वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे थे और हमें उसका अवश्य ही सम्मान करना था। आज पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हम उनकी टीम को 170 के आसपास रोक सकते थे।”
हेटमेयर को लेकर बोले कप्तान

गौरतलब है कि जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने बहुत सुलझा हुआ बयान दिया। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि,
एडम जैम्पा को टाइटंस को कड़ी चुनौती देने के लिए टीम में शामिल किया गया था। वह मिलर के लिए मैच-अप थे और लगभग विकेट हासिल कर चुके थे, लेकिन कैच छूट गया था। हम उन्हें 170 के आसपास रोक सकते थे। हेटमायर को आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं। हम उसे ऐसी परिस्थितियों में रखना पसंद करते हैं क्योंकि वह आमतौर पर हमें ऐसी स्थितियों से मैच जिताता है।
इसे भी पढ़ें:- “ईशान किशन ने अच्छा खेला ही, लेकिन” मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय