कल शनिवार को भी आईपीएल के इतिहास का एक ओर शर्मनाक दृश्य देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले गए महा मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी भी क्रिकेट प्रेमी ने कभी भी उम्मीद शायद ही लगाई रही होगी। इस मैच के दौरान अंपायर के एक गलत निर्णय पर भड़के फैंस ने स्टेडियम से मैदान पर नट-बोल्ट फेंकना शुरू कर दिया था। जो नट-बोल्ट सीधे ही सीमा रेखा पर खड़े लखनऊ के प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) के सिर पर भी आकर लगे थे और इससे वो चोटिल भी हो गए।
जोंटी रोड्स ने किया खुलासा
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपर जायन्ट्स के फील्डिंग कोच तथा दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म ट्विटर के जरिए फैंस के इस शर्मनाक हरकत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जोंटी ने क्रिकबज के रिपोर्ट से जुड़े एक ट्वीट का रिप्लाई किया, जिसमें यह लिखा था कि ‘हैदराबाद के फैंस ने एलएसजी डगआउट पर स्टेडियम से नट और बोल्ट फेंके’।
इस शर्मनाक घटना के दौरान डगआउट में मौजूद दिग्गज जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा, “केवल डगआउट पर नहीं (नट बोल्ट फेंके), बल्कि हमारी टीम के खिलाड़ियों पर भी फेंके गए हैं। इसमें हमारे प्रेरक मांकड़ (Prerak Mankad) लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी ये उनके सिर पर जा कर के लगे थे।”
ये है पूरा ड्रामा
गौरतलब है कि यह शर्मनाक घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान 19वें ओवर में हुई जब लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने अब्दुल समद (Abdul Samad) को एक फुल टॉस बॉल फेंकी। मैदानी अंपायर ने इसे नो बॉल घोषित करने में देर नहीं लगाई। जिसके बाद लखनऊ की टीम ने डीआरएस लेकर इस निर्णय की समीक्षा की मांग की। मगर तीसरे अंपायर ने इसे वैध डिलीवरी निर्धारित कर अंपायर का निर्णय बदल दिया। इस निर्णय के कारण सनराइजर्स के फैंस इतने आगबबूला हो गए कि वे लोग लखनऊ सुपर जायंट्स के डगआउट में सामान और घातक वस्तुएं फेंकना शुरू कर दिया, जिससे लखनऊ टीम के सदस्यों को गुस्सा आ गया।
Not at the dugout, but at the players. They hit Prerak Mankad on the head while he was fielding at long on. #noton https://t.co/4yxmuXh7ZF
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) May 13, 2023
यहां देखें वीडियो
Kohli Chants in front of #lsg dugout #Gambhir cried to 4th umpire 🤣🤣
Reminder, never ever mess with KOHLI! 🔥 #SRHvLSG pic.twitter.com/JDu6TWneaN
— FL🅰️🅰️SH 💫 (@FLAASH_44) May 13, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित शर्मा ने जड़ा 97 मीटर का गगनचुंबी SIX, तो खुशी से खिलखिलाती रितिका ने लूटी महफिल