Wtc Final 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
WTC Final 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान इतने भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिनकी कोई सीमा ही नहीं है। प्लेयर कब कहाँ कैसे चोटिल हो रहे कि किसी के कुछ समझ नहीं आ रहा है। चिंता कि बात है भी हैं कि चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में WTC के फाइनल (WTC Final) मैच में खेलने वाले कई खिलाड़ीयों का नाम भी दर्ज हैं। बता दें कि भारत ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर इस मैच में क्वालिफ़ाई किया था, जिसके बाद से ही टीम के तमाम खिलाड़ी मैच के लिए तैयार थे, मगर इस चोट के ग्रहण ने पूरी योजनाओं को विफल बनाया है।

नया नाम ईशान किशन

ब्रेकिंग: Wtc Final से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम 

आपको बताते चलें कि कल रात गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल सीजन 16 के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई की ओर से विकेट कीपिंग करने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन भी चोटिल हो गए। विश्व टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच से पहले भारतीय टीम के लिए ये वाकेयी चिंता का विषय है।

बता दें कि मैच के दौरान ही गुजरात की पारी के 16वें ओवर के बाद ईशान किशन और मुंबई के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के पास से गुजर रहे थे। तभी जोर्डन ने इस बात का ज्यादा ध्यान नहीं दिया और हाथों से कुछ हलचल करने लगे। जिसके बाद जोर्डन की कोहनी किशन के आँख के करीब जाकर लगी। जिसके बाद किशन वहीं रुक गए और मुंबई की मेडिकल टीम को मैदान में आना पड़ा।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

ब्रेकिंग: Wtc Final से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम 

गौरतलब है कि चोट के कारण किशन को मैच से बाहर जाना पड़ा है। हालाँकि, चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन, अभी भी यह तो तय है कि WTC फाइनल (WTC Final) के लिए चुने गए भारतीय टीम स्कोड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। किशन को चोटिल केएल राहुल के स्थान पर टीम में लिया गया था। वहीं बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पहले से ही चोटिल हैं।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:-

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्‍य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव तथा जयदेव उनादकट।

 

इसे भी पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी ने चैपोक स्टेडियम के ग्राउंड्समैन के साथ किया ऐसा काम, सभी हुए भावुक VIDEO वायरल

VIDEO: घर का भेदी लंका ढाए, क्रिस जॉर्डन ने LIVE मैच में फोड़ डाली ईशान किशन की आंख, कर दिया 16 करोड़ का नुकसान

"