Virat Kohli : इंडियन प्रीमियर लीग में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है । ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड एतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है । लगभग 3 साल के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का कोई मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है । आज खेले जा रहे मुकाबले में एक वीडियो सामने आया जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मोहम्मद शमी को सलाह देते हुए नजर आ रहे है लेकिन इसके बाद ही उन्हें बल्लेबाज ने लगातार 3 चौके जड़ दिया ।
आरसीबी ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेले जा रहे आईपीएल सीजन 16 के 9वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । अगर दोनो टीमों में बदलाव की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रीस टॉपली के चोटिल होने के कारण डेविड विली को टीम में जगह दिया वहीं अगर हम कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करे तो उन्होंने इस मैच में बिना किसी बदलाव के उसी टीम के साथ उतरा ।
मोहम्मद सिराज को सलाह देते हुए दिखे Virat Kohli
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) April 6, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने पहले ओवर के लिए मोहम्मद सिराज को गेंद थमा दिया लेकिन पहले ही ओवर के पहले 4 गेंदों में 2 चौके लग गए जिसके बाद मोहम्मद सिराज को विराट कोहली सलाह देते हुए दिखे लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे सब चौक गए । मोहम्मद सिराज के इसके अगले ही ओवर में गुरबाज ने लगातार 3 और चौके जड़ दिया । जिसके बाद कई लोग विराट कोहली का मजाक उड़ा रहे है ।
Virat Kohli पर फिर एक बार होगी टीम की नाया पार करने की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी लंबे समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस सीजन का पहला मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने काफी शानदार पारी खेली और टीम के जीत में अहम भूमिका निभाया । अब आज खेले जा रहे मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बड़ी स्कोर बनाते हुए नजर आ रही है जिसके कारण फिर एक बार आरसीबी फैंस की उम्मीद विराट कोहली पर टिकी होगी।
इसे भी पढ़ें:-VIDEO: अल्जा री जोसेफ ने बल्लेबाज के सिर पर मारी गेंद जिससे इस युवा खिलाड़ी का हाल हुआ बुरा, वीडियो हुआ वायरल
RR vs SRH: टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले चुनी गेंदबाजी, इस मैच विनर प्लेइंग-XI के साथ उतरी दोनों टीमें