&Quot;ये बर्दाश्त से बाहर है&Quot; Live मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई Ipl नियमों की धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 
"ये बर्दाश्त से बाहर है" LIVE मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा 

virat kohli: आईपीएल 2023 में कल सोमवार को लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया । ये मैच लखनऊ के होम स्टेडियम में खेला जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक लॉ स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स को हरा दिया । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच कल खेले गए मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली जिसके लिए अब बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों फाइन भी डिसाइड कर दिया है । अब चलिए जानते है किस खिलाड़ी को कितना जुर्माना देना पड़ेगा …

मैच के बाद हुआ लड़ाई

&Quot;ये बर्दाश्त से बाहर है&Quot; Live मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई Ipl नियमों की धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 
“ये बर्दाश्त से बाहर है” Live मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई Ipl नियमों की धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा

लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( LSG vs RCB ) के बीच कल खेले गए मैच के खत्म होने के बाद जब विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लड़ाई देखने को मिला इसके बाद इस लड़ाई में देखते देखते पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए । ये लड़ाई का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग दोनो को ही विवाद का जड़ बता रहे है। बता दे अब बीसीसीआई ने तीनो पर जुर्माना भी लगाया है जिसमे सबसे ज्यादा घाटा विराट कोहली को हुआ है

विराट कोहली पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

&Quot;ये बर्दाश्त से बाहर है&Quot; Live मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई Ipl नियमों की धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर मैच के बाद लड़ाई करने के मामले में काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा क्यों कि आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट को नहीं पालन करने के कारण आईपीएल ने उनसे 1 करोड़ 7 लाख रुपया जुर्माना बुसूलना का फैसला किया है जो उनका मैच फीस का 100% है । वहीं विराट कोहली के अलावा गौतम गंभीर से 25 लाख और अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ से 1 लाख 79 हजार जुर्माना वसूला जाएगा।

पिछले मैच के कारण हुआ आज विवाद

&Quot;ये बर्दाश्त से बाहर है&Quot; Live मैच में कोहली-गंभीर और नवीन उल हक की हुई झड़प, उड़ाई Ipl नियमों की धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 

बता दे कल के मैच से पहले भी एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम एक दूसरे के आमने सामने हो चुकी थी जिसमें लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल किया था । उस मैच के दौरान आवेश खान ने आखिरी गेंद में जीतते ही हेलमेट फेंककर सबके सामने जश्न मनाया था और लखनऊ सुपर जिएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी ग्राउंड को शांत रहना का इशारा किया था जो विराट कोहली को बिल्कुल पसंद नहीं आया था । इसी कारण विराट कोहली कल मैच के शुरू से ही काफी ज्यादा एग्रेसव भी नजर आ रहे थे ।

ये भी पढ़े: “अपनी औकात में रह” अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली पर उठाया हाथ, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार 

“मैच से पहले ही मैंने सबसे कहा था कि…”, LSG के खिलगफ उतरने के पहले फाफ ने सभी को दी थी चेतावनी, मैच के बाद किया खुलासा