&Quot;अपनी औकात में रह&Quot; अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली पर उठाया हाथ, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार 
"अपनी औकात में रह" अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली पर उठाया हाथ, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार 

Naveen-ul-Haq: आईपीएल 16 में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) की टीम आमने सामने थी। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। यह मैच एक और वजह से चर्चा में आया। मैच के दौरान और मैच के बाद विराट कोहली और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच तनातनी देखने को मिली। नवीन उल हक ने इसकी शुरुआत की, जब वो बैटिंग करने आए उस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपशब्द कहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस नवीन को जमकर लताड़ रहे हैं।

क्रिकेट एक बार फिर हुआ शर्मसार

&Quot;अपनी औकात में रह&Quot; अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने विराट कोहली पर उठाया हाथ, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लगाई फटकार 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया। दरअसल लखनऊ की पारी के दौरान जब 8 विकेट गिर गए थे, तब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq)। जब वो बैटिंग करने आए उस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपशब्द कहे थे। विराट ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्होंने अंपायर से नवीन को समझाने के लिए कहा। इस घटना के लिए नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) पर 50 फिसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: “जमीन में गाड़ दूंगा..” खुले मैदान में आपस में भिड़े विराट और गंभीर, लात-घूंसे चलने की आई नौबत, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल

जीत के जोश में विराट कोहली ने खोया होश, गौतम गंभीर को देखकर सरेआम किए अश्लील इशारे, VIDEO हुआ वायरल