&Quot;कोई भी मसला हमारे लिए..&Quot; गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े में यूपी पुलिस ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता से की खास अपील 
"कोई भी मसला हमारे लिए.." गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े में यूपी पुलिस ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता से की खास अपील 

virat kohli gautam gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग का चर्चा इस समय सभी जगहों पर है । बता दे इसी कारण कई सारी सोशल मीडिया यूजर्स भी आईपीएल से रिलेटेड कई सारे मजेदार मीम्स वेगरा बना रहे है । बीते दिनों आईपीएल में एक मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए थे । इस टॉपिक पर इस समय सोशल मीडिया यूजर्स खूब सारे मीम्स बना रहे है जिसमे अब यूपी पुलिस की ट्विटर हैंडल भी अब पीछे नहीं रही और उन्होंने एक वायरल ट्वीट शेयर कर दिया ।

Up Police का ट्वीट हुआ वायरल

सोमवार को आईपीएल में जब लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ था जिसमे गौतम गंभीर और विराट कोहली आपस में भिड़ गए थे । इसी टॉपिक पर अब यूपी पुलिस ने एक ट्वीट शेयर किया है जिससे लोग खूब पसंद कर रहे है । यूपी पुलिस ने एक फोटो शेयर किया है जिसमे गौतम गंभीर और विराट कोहली के फोटो के साथ साथ लिखा हुआ है ,

” कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं , किसी भी आकिस्मिक स्थिति में तुरंत 112 डायल करे . “

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी

ट्विटर पर 40 हजार से ज्यादा लोगो ने किया पसंद

&Quot;कोई भी मसला हमारे लिए..&Quot; गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े में यूपी पुलिस ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता से की खास अपील 

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर इस पोस्ट में लोगो का काफी ज्यादा प्यार पाया है । बता दे यूपी पुलिस के इस वायरल पोस्ट पर अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है वहीं 5 से भी ज्यादा लोगो ने इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया। इस पोस्ट पर कई सारे दर्शक मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे है । कई लोग बोल रहे है मौका का फ़ायदा उठाना कोई यूपी पुलिस सीखे तो कई लोग बोल रहे है अच्छा था ट्वीट ।इससे पहले भी यूपी पुलिस ने इस आईपीएल से रिलेटेड कुछ मजेदार फोटो शेयर कर चुकी है ।

गौतम गंभीर और विराट कोहली को देना पड़ा जुर्माना

&Quot;कोई भी मसला हमारे लिए..&Quot; गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े में यूपी पुलिस ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता से की खास अपील 

सोमवार को खेले गए लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद हुए खिलाडयों  के बीच विवाद के कारण विराट कोहली और गौतम गंभीर को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा है । विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनो को ही अपने मैच फीस का 100% जुर्माना के रूप में जमा करना पड़ा है । वहीं अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को भी अपने मैच फीस का 50% जुर्माना का रूप में देना पड़ा है ।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की ताकत हुई कई गुना, टीम से अचानक जुड़ा 150 KMPH से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी, नहीं खलेगी अब बुमराह की कमी

"