&Quot;मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं&Quot; यशस्वी जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया भावुक बयान

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 42वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच मुंबई के होम ग्राउन्ड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाल मचाते हुए 53 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह शतक 16वें सीजन का तीसरा शतक था। यशस्वी जायवाल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने आए थे। उन्होंने इसको अंत तक निभाया भी था। हालाँकि, उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी।

प्लेयर ऑफ द मैच बने यशस्वी

&Quot;मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं&Quot; यशस्वी जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया भावुक बयान

आपको बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार शतक के कारण उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इसे पाने के बाद उन्होंने कहा कि जब मैंने शतक लगाया तो मुझे इस बारे में नहीं पता था कि वह बॉल बाउंड्री के पार चली गई है। तो जब मेरे जीवन में ऐसा हुआ, तो मैंने इस अवसर के लिए सबसे पहले बस भगवान का शुक्रिया अदा किया।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आगे कहा कि मेरा हमेशा से यही सपना रहा था, कि मैं इस प्रक्रिया पर कार्य करना चाहता था और इसके लिए कड़ा संघर्ष भी करना चाहता था। परिणाम अनुसरण करेंगे। मैं खुद को मानसिक रूप से ओर भी मजबूत रखता हूं और अपनी फिटनेस तथा डाइट पर भी कार्य करता हूं। क्रिकेट के बाहर अपने जीवन को अच्छे ढंग से व्यवस्थित किया।

कौनसा शॉट अधिक पसंद है?

&Quot;मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं&Quot; यशस्वी जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया भावुक बयान

गौरतलब है कि मैच के बाद जब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से पूछा गया कि उनको कौनसा शॉट सबसे ज्यादा पसंद हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे स्ट्रेट ड्राइव तथा कवर ड्राइव खेलने में बहुत ही मजा आता है, इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास भी मिलता है। यहाँ सपोर्ट के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!! बता दें कि यशस्वी मुंबई का ही होम प्लेस है और यहाँ उन्होंने 124 रनों की तूफ़ानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस दौरान केवल 62 ही गेंदों का सामना किया और इस पारी में शानदार 16 चौके और 8 छक्के भी ठोके। यशस्वी ने यह पारी पूरे 200 के स्ट्राइक रेट से खेली थी।

 

इसे भी पढ़ें:-

सिकंदर राजा ने चली ऐसी चाल जिसके बाद जितेश शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को किया स्टंपिंग, VIDEO हुआ वायरल

वाशिंगटन सुंदर को यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, SRH को जिताने का रखते हैं दमखम, एक तो बल्ले-गेंद से बरपा रहा है कहर

"