राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने ही गढ़ में लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की टीम पर पूरे मैच में बॉलिंग के वक्त कमाल का दवाब बना रखा था। लखनऊ के बल्लेबाज जयपुर वाले सवाई मान सिंह स्टेडियम में रन बनाने के लिए जूझते हुए भी दिखाई दे रहे थे। मैच की शुरूआत से ही कप्तान संजू सैमसन के गेंदबाजों ने अपनी पकड़ बनाने का प्रयास किया। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम ओर से बहुत ही असाधारण फिल्डिंग भी देखने को मिली। हालाँकि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बॉल पर बेकार फील्डिंग के कारण फील्डर को भी गालियाँ सुनने को मिल गई।
कैमरे के सामने भड़के चहल

आपको बताते चलें कि इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रॉयल्स के फील्डर ने स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंद पर मिसफिल्डिंग कर दी। जिस पर चहल का गुस्सा फूट पड़ा और वो उधर ही तिलमिला गए। इसी कड़ी में युजवेंद्र उस फिल्डर को गंदी-गंदी गालियां देते हुए भी कैमरे में कैद हो गए।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तिलमिलाहट का अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर भी लगा सकते है। वहीं अवगत करवाते चलें कि यह दृश्य लखनऊ की पारी के सातवें ओवर के दौरान की है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के सबसे बेहतरीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल बॉलिंग कर रहे थे। वहीं क्रीज पर उनके सामने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल डट कर खड़े थे।
चहल का वीडियो हुए वायरल

गौरतलब है कि उस ओवर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पहली 5 बॉल पर केवल 4 ही रन दिए थे। 5 बॉल में 4 रन देने के बाद जब चहल ने ओवर की आखरी बॉल डाली तो केएल राहुल ने ऑफ साइड की ओर एक शॉट ट्राई किया। जिसको फील्डर सही से पकड़ नहीं पाए थे और बेकार फील्डिंग के कारण केएल राहुल और काइल मेयर्स वहाँ 2 रन तेजी से भाग लिए। बस इसी कारण से चहल खुद को संभाल नहीं पाए और फील्डर को कैमरे के सामने गंदी-गंदी गालियां बकने लगे। घटना का पूरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये देखिए वीडियो:-
मिसफील्डिंग करने पर साथी खिलाड़ी को चहल ने दी गंदी गंदी गालियां pic.twitter.com/UE2PBRFRvC
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 19, 2023
इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में पसरा मातम, भारतीय क्रिकेटर कार एक्सीडेंट में हुआ बुरी तरह घायल, तो पत्नी की हुई मौत