Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत
Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर आई है। खबर भारतीय क्रिकेटर के एक्सीडेंट से जुड़ी हुई है। असल में विदर्भ के पूर्व कप्तान रहे प्रवीण हिंगनिकर (Praveen Hinganikar Accident) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पूर्व क्रिकेटर को चोटें आई जबकि उनकी पत्नी की तो इस घटना के दौरान मौत हो गई। प्रवीण हिंगनिकर की कार का एक्सीडेंट महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पास ही के एक हाईवे पर हुआ है। भयंकर एक्सीडेंट के बाद क्रिकेटर को घायल अवस्था में अस्पताल भी भर्ती करवाया गया है।

आयशर के साथ हुए तगड़ी भिड़ंत

Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत
Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवीण हिंगनिकर (Praveen Hinganikar Accident) एक भयानक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल वे जब एक तेज रफ्तार कार को चला रहे थे और वह जाकर आयशर को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रवीण की पत्नी सुवर्णा हिंगणीकर की तो मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुणे से नागपुर जाते वक्त बुलढाणा जिले में ये घटना घटित हुई।

खबर यह भी आ रही है कि घायल क्रिकेटर प्रवीण हिंगनिकर (Praveen Hinganikar Accident) को इलाज के लिए मेहकर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में प्रवीण की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रवीण हिंगनिकर को हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में क्यूरेटर के रूप में भी चुना गया था।

पंत की भी बाल-बाल बची जान

Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत
Praveen Hinganikar Accident: कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर हुआ घायल, तो पत्नी की हुई मौत

गौरतलब है कि भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हाल ही में एक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। इस एक्सीडेंट में वह बाल-बाल बच गए थे। ऋषभ पंत इस हादसे में बूरी तरह से घायल हो गए थे। पिछले साल दिसंबर 2022 में हुए इस कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी तक क्रिकेट के ग्राउन्ड पर नहीं लौट सके हैं। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत कब तक पूरी तरह से फिट हो सकेंगे यह कह पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। इस साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप तक भी उनका लौट पाना बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें:- “हमने अपना बेस्ट प्रदर्शन..” मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद एडन मार्करम ने जताई नाराज़गी, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 

IPL में डेब्यू करते ही घमंड में चूर हुए अर्जुन तेंदुलकर, सरेआम कैमरामैन को दी गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल