एक स्वस्थ्य जिंदगी जीने के लिए खुश रहना काफी जरूरी होता है, खुश रहने के लोग कई तरीके ढूढ़ते रहते हैं. आज हम आपकों ऐसे ही एक तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपकों खुश रहने के लिए प्रेरित करेगा. आज हम यहाँ आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे, अगर नहीं यकीन तो एक बार इन्हें जरुर पढ़े.
अगर आपकों हमारे ये जोक्स पसंद आएं, तो इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करें. तो चलिए देर किस बात की हम आपकों आपकों दिखाते हैं, कुछ मजेदार जोक्स जो आपकों हंसने पर मजबूर कर देंगे.
JOKES 1:
एक लड़के ने सिनेमाहॉल में अपनी गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया
लड़का – दो बॉयफ्रेंड बनाने जरुरी थे क्या?
लड़की – अरे बाबू मेरी मजबूरी थी
लड़का – ऐसी क्या मजबूरी थी
लड़की –मैं नहीं चाहती कि इतनी महंगाई में मेरा सारा खर्चा तुम्हीं को झेलना पड़े…
JOKES 2:
पत्नी – मैं काम कर करके थक जाती हूँ!
पति – एक काम वाली बाई रख लेते हैं?
पत्नी – नहीं कोई जरुरत नहीं है!
पति – क्यों???
पत्नी – मैं तुम्हारी आदतों को अच्छी तरह से जानती हूँ,
भूल गए पहले मैं भी तो कामवाली बाई ही थी!!
JOKES 3:
JOKES 4:
एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है …
भिक्षुक: माई, भिक्षा दे।
महिला: ले लो, महाराज ..
भिक्षुक: माई.. ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।
वह द्वार पार करके बाहर आती है।
भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ): हा.. हा… हा… मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !
महिला: हा .. हा .. हा … मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।
रावण: हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं,
तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। मुझे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है!
महिला: हा, हा, हा … सीता को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे..
मुझे ले जाओगे तो सारी बिल्डिंग ढूंढते पहुंच जाएगी।
JOKES 5:
पति- अगर मैं मर गया, तो तुम दूसरी शादी कर लोगी?
पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी रह लूंगी.
पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?
पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा.
JOKES 6:
JOKES 7:
साधु – बच्चा लाओ कुछ दक्षिणा दे दो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा,
पप्पू – ठीक है जी दक्षिण में आपको दिल्ली दी,
साधु – दिल्ली क्या तुम्हारे बाप की है जो मुझे दे रहे हो,
पप्पू – तो स्वर्ग क्या तेरे पिताजी ने खरीद रखा है, जो वहां के प्लॉट यहां काट रहा है
JOKES 8:
लड़का बस में सुन्दर लड़की पे पास बैठ गया, लड़का – वेलेंटाइन डे आने वाला है
लड़की – तो मैं क्या करूँ, लड़का – मैं तो तुम्हें डार्लिंग कहना पसंद करूँगा,
तुम मुझे क्या कहना पसंद करोगी
लड़की –मैं तुम्हें “भैया” कहना पसंद करूँगी
JOKES 9:
JOKES 10:
एक लड़के की माँ को पता चल गया की उसका बेटा डांस बार में गया था…
माँ ने पहले तो लड़के को खूब डांटा और
फिर बोली – अच्छा ये बताओ तुमने वहां पर कोई ऐसी चीज तो नहीं देखी
जो तुम्हे नहीं देखनी चाहिए थी ” लड़का – ” हाँ देखी, वहाँ पिताजी भी बैठे हुए थे ”