हिंदी जोक्स: तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों तो किसे बचाओगे....

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.

तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला

जोक्स 1:

कंजूस बनिया मरनेवाला था।

बनिया:- बीवी कहाँ हो?

बीवी :- जी मै यही हूँ।

बनिया:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।

दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है..

बनिया:- तो बाहर वाले कमरे

का पंखा क्यो चल रहा है???

जोक्स 2:

चिंटू : मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पिंटू : ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
चिंटू : कोई बड़ी चीज बता
पिंटू : तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दे !

जोक्स 3:

लड़की का फ़ोन आता है लड़के को

लड़का : कितने का Recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो फिर?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना

जोक्स 4:

चिटू – हमारा प्रिंसिपल बहुत खड़ूस और हरामि है
पिंकी – तुम जानते हो मैं कौन हूं?
चिटू – नहीं
पिंकी – मैं प्रिंसिपल की बेटी हूं
चिटू – (डरते हुए) तुम जानती हो मैं कौन हूं?
पिंकी – नहीं
चिंटू – भगवान का शुक्र है
(80 की स्पीड से गायब)

जोक्स 5:

जो लड़कियां स्कूल में हमसे बात तक नहीं करती थी।
वह आज फेसबुक पर मैसेज करती है “Nice Pic”
अरे पागल स्कूल में अंधी थी क्या?

जोक्स 6:

एक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
.
छोरा : वो बात नहीं है
मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है। 😂😂

जोक्स 7:

मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली

शायरी सुनाओ.

छात्र- ” मोटा मरता मोटी पे,

भूखा मरता रोटी पे,

मास्टरजी की हैं दो बेटी और

मैं मरता हूं छोटी पे!”

जोक्स 8:

पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,

मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,

पहलवान हैरानी से – कैसे ?

पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ 🙂

जोक्स 9:

पप्पू के दांत में कीड़ा लग गया।

वो चिरकुट बाबा के पास गया और इलाज़ पूछा

चिरकुट बाबा: चार दिन तक शाम को दारू के साथ नमकीन लो
और पांचवें दिन सिर्फ दारू लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।

पप्पू ने चार दिन तक दारू -नमकीन लिया और पांचवें दिन सिर्फ दारू ।
………. कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज नमकीन नहीं है क्या..?

जोक्स 10:

टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है

पप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिए

टीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों
तो किसे बचाओगे?

पप्पू –
.
.
.
.
दोनों को डूब जाने दूँगा,
साले एक साथ कर क्या रहे थे 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

दुसरों के घर में की साफ़ सफाई, बिच में छोड़ा पढ़ाई अब 30 करोड़ के हैं मालिक |

कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज |

PUB G लवर्स के लिए खुशखबरी, एक बार फिर हो रही पबजी की भारत में एंट्री |

OMG मंगेतर ने तोड़ी शादी तो युवक ने खुद से ही कर ली शादी |

कभी मैगी खाकर रात गुजारते थे हार्दिक पंड्या, अब करोड़ो के हैं मालिक |