आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना अपनी जरूरतों को पूरा करने में व्यस्त हो जाता है, कि उसे अपने सेहत की चिंता ही नहीं रहती है, इंसान अपनी बात को दुसरो से नहीं कह पाता है, रोजमर्रा की परेशानियां उसे इस तरह जकड़ लेती हैं, कि इंसान हंसना, बोलना और खुश रहना भूल जाता है, जो धीरे-धीरे डिप्रेशन का रूप ले लेती है और कई लोग इस बीमारी से पीड़ित होकर खुद की अनमोल जिंदगी ही अपने ही हाथों से ले लेते हैं, वो ये भी नहीं सोचते कि उनके परिवार और चाहने वालों का क्या होगा.
चलिए हम आपकी जिंदगी में हंसी लाने के लिए आपकों कुछ ऐसे जोक्स दिखा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रही है:
जोक्स 1:
डॉक्टर पप्पू से: आपकी किडनी फेल हो गई है.
ये सुनकर पहले तो पप्पू जोर जोर से रोया और
फिर डॉक्टर की तरफ देख कर अपनी आंसू पूछते हुए बोला – कितने नंबर से?
जोक्स 2:
अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से..
अध्यापक ने शॉक हो कर पुछा – आखिर क्यों ??
बच्चा – उन्होंने ही बाल विवाह बँद करवाया था
वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते मास्टर जी.
जोक्स 3:
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस-हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली….
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी।
पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं???
जोक्स 4:
पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी गुस्से से : तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति: नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी: जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ
जोक्स 5:
एक लड़की सुनसान सड़क पर अकेली खड़ी थी. अचानक एक बाइक वाला आया.
लड़का- लिफ्ट लोगी? लड़की- ओके
लड़का- बदले में मुझे क्या मिलेगा? लड़की- जो तुम चाहो
लड़का- ओके 100 का पेट्रोल भरवा देना,लड़की- हट निकल यहां से ,उफ्फ्फ ये महंगाई
जोक्स 6:
भिखारी- साहब पहले तो आप 20 रूपये देते थे और अब बस 10 रूपये देते हैं
आदमी- हां अब मेरी शादी हो चुकी है
भिखारी- अरे वाह साहब, हमारे पैसो पर बीवी को ऐश करा रहे हैं
जोक्स 7:
पति : अरे कहाँ जा रही हो तुम ?
पत्नी : दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति : अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी: फिर बाल्टी भरने तक क्या करूँ ?????
जोक्स 8:
पत्नी- बात मत करना तुम मुझसे
पति- ठीक है
पत्नी- क्या तुम जानना नहीं चाहोगे कि मैं तुमसे बात क्यों नहीं करना चाहती
पति- नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं, इसलिए तुम जो चाहोगी वो ही होगा
जोक्स 9:
टीचर- जब एक खूबसूरत लड़की दिखे तो उसे इंग्लिश में क्या कहते हैं
पप्पू- आई लव यू
जोक्स 10:
प्रश्न- पहले अंण्डा आया या मुर्गी?
उत्तर- सबसे पहले चखना आया फिर अंडा
और बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई.
लास्ट में बिल आया!!!