Gold Price Today 25 Nov 2020: 1588 रूपये सस्ता हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

लगातार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। वही आज भी सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यह सोने की खरीदारी करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है। इस समय सोने के दाम में तेज़ी से गिर रहे है। कल सोना गिरते हुए 49 हजार के भी नीचे जाकर 48,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह यह गिरावट और बढ़ी, जिसके बाद सोना 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,497 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। पिछले 24 घंटे में चांदी में 1588 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार समय में ही सोने ने 48,412 रुपये का प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर और 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छू लिया। सोना अब तक अपने ऑल टाइम हाई से करीब 7700 रुपये तक गिर चुका है।

Gold Price Today 25 Nov 2020: 1588 रूपये सस्ता हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

कल सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दिसंबर माह में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में डिलिवरी वाले सोना वायदा के दाम 430 रुपये 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,841 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वैश्विक बाजार न्यूयार्क में सोना 0.64 प्रतिशत की हानि के साथ 1,832.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिल्ली में सोना का ये रहा दाम

Gold Price Today 25 Nov 2020: 1588 रूपये सस्ता हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

त्यौहारों सीजन के बाद अब शादी सीजन में सोने की कीमत में गिरावट से खरीदार को काफी लाभ हो रहा है। अगस्त माह में सोने के दाम में भारी उछाल देखने को मिला था वही अब सोने में करीब आठ हजार रुपये तक की कमी आ चुकी है। यदि विशेषज्ञों की माना जाये तो अगले कुछ दिनों में सोने के दाम में और गिरावट दर्ज़ हो सकती है। इस सप्ताह तक सोना 45 हज़ारी तक भी पहुंच सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना कल 1,049 रुपये की गिरावट के साथ 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में कल सोना 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Gold Price Today 25 Nov 2020: 1588 रूपये सस्ता हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला

दिसंबर माह में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में डिलिवरी वाले सोना वायदा का दाम 430 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,841 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपये की गिरावट के साथ 59,301 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। पिछले सत्र में इका बंद भाव 60,889 रुपये प्रति किग्रा था। वैश्विक बाजार में सोने का दाम हानि के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया लेकिन चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

"