गैस सब्सिडी

पेट्रोलियम कंपनियां लगातार LPG की कीमतों में बदलाव कर रही हैं कई बार ग्राहकों को पता नहीं चलता कि उनकी सब्सिडी आ रही है या नहीं अगर आ रही है तो कितनी आ रही है. वैसे तो गैस सब्सिडी का पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में चला जाता है, लेकिन कई बार गलती के चलते यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है. ऐसे में इस ट्रांजेक्शन का पता रहना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में जा रहा है या नहीं इसका पता कैसे लगाया जा सकता है..

जानिए क्यों मिलती है गैस सब्सिडी

Lpg Cylinder Subsidy: खाते में नहीं आ रहे सब्सिडी के पैसे तो घर बैठे करें ये काम, आने लगेंगे पैसे

आसान शब्दों में बताया जाए तो कुकिंग गैस के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार आम उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी देती है, जिससे कि आम आदमी की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़ सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, LPG की सब्सिडी हर राज्य में अलग-अलग निर्धारित है और सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया है, जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है.

इसके अलावा आप गैस सब्सिडी न मिलने की वजह भी जान लिजिए, दरअसल अगर आपको भी गैस सब्सिडी नहीं मिल पा रही है तो ऐसा अक्सर आधार लिंक न होने के कारण हो सकता है. इसीलिए पहले आप इस बात को निश्र्चित कर लें कि आपकी सारी जरूरी डिटेल्स रिकोर्ड्स में हैं या नहीं हैं क्योंकि अगर ये सब डिटेल्स रिकोर्ड्स में होंगी तो पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में चला जाता है.

ऐसे चेक करें सब्सिडी का स्टेटस..

Lpg Cylinder Subsidy: खाते में नहीं आ रहे सब्सिडी के पैसे तो घर बैठे करें ये काम, आने लगेंगे पैसे

इस तरह जानें गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं..

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इंटरनेट ओपन करना होगा फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं, यहां आपको www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा.

2. इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी, जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें.

3. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, यह विंडो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी. इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिया गया होगा. इस पर टैप कर दें..

4. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा, अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करना होगा, वेबसाइट पर लॉगइन करें.

5. इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ओपशन होगा इस पर टैप कर दें, यहां से आपको यह पता चलेगा कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

6. वहीं, अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा, यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

7. इसके अलावा अगर आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह करा सकते हैं.

8. इसके अलावा आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!