यूपीएससी

यूपीएससी में नौकरी पाने का जज्बा ऐसा कि 4 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और पांचवें प्रयास में बन गए आईएएस ऑफिसर. कहते हैं सफलता उसी के गले में वरमाला पहन आती है जो असल में इसका हकदार होता है. ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है महाराष्ट्र के नासिक में पैदा हुए सैय्यद रियाज अहमद ने, जिन्होंने चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन असफल रहे के बाद अपने पांचवें प्रयास में बन गए आईएएस ऑफिसर.

आइए जानते हैं सैय्यद रियाज अहमद ने कैसे अपनी असफलताओं को सफलता में बदलकर पूरा किया अपना ऑफिसर बनने का सपना.

यूपीएससी में हुए 4 बार फेल

यूपीएससी

महाराष्ट्र के नासिक से नाता रखने वाले सैय्यद रियाज अहमद अपनी 12वीं कक्षा में फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें समाज में नकारात्मक तानों का सामना करना पड़ा, यही नहीं उनके स्कूल के टीचर ने उनके पिता से यह तक कह दिया था कि आपका बेटा पढ़ाई में बिल्कुल जीरो है यह कुछ नहीं कर सकता.

अब घर में माहौल ही ऐसा था क्योंकि इनके माता-पिता भी ज्यादा नहीं पढ़े थे बात करें इनके पिता की पढ़ाई की तो उन्होंने केवल  कक्षा पास की थी वहीं इनकी मां ने सातवीं कक्षा ही पास की थी.

इस वजह से उन्हें अपने परिवार में पढ़ाई से संबंधित कोई उचित दिशा निर्देश नहीं मिल पाए थे. बात करें उनकी पढ़ाई लिखाई की तो इन्होंने एमएससी करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

यूपीएससी

रियाज अहमद ने अपनी यूपीएससी की तैयारी साल 2013 से शुरू की थी जिसके बाद उन्होंने साल 2014, 2015 और 2016 तक लगातार सिविल परीक्षाओं मैं मेहनत से बैठे लेकिन शुरुआती 3 प्रयासों में तो इनका प्री एग्जाम भी क्लियर नहीं हो पाया था. साथ ही अपने चौथे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंच गया थे, लेकिन फिर भी इनको निराशा ही हाथ लगी.

123 नाम की स्ट्रेटजी अपनायीं

यूपीएससी

सैय्यद रियाज अहमद कहते हैं कि, ” मुझे यूपीएससी परीक्षाओं की कोई जानकारी नहीं थी. उस वक्त मुझे अच्छे गाइडेंस की जरूरत थी. बार-बार फेल होने के बाद दोस्तों की सलाह मानी और अपनी रणनीतियों में बदलाव किए. खुद की स्ट्रेटजी का नाम 123 स्ट्रेटजी रखा. इसका मतलब ये है कि पहले नंबर पर वो प्रश्न थे जिन पर उन्हें पूरा विश्वास था. दूसरे नंबर पर वो प्रश्न थे जिनमें वो थोड़ा कंफ्यूज थे और तीसरे नंबर पर वो प्रश्न जो उन्हें बिल्कुल नहीं आते थे.”

पांचवे प्रयास में बने आईएएस ऑफिसर

यूपीएससी

यूपीएससी परीक्षाओं में लगातार 4 बार फेल होने जाने के बाद सैय्यद रियाज अहमद ने महाराष्ट्र सरकार की वन विभाग की परीक्षा के लिए जी जान से मेहनत की और इस पांचवें प्रयास में अपने लक्ष्य को आखिरकार पा ही लिया और साथ ही देश में दुसरे स्थान पर काबिज हुए. फ़िलहाल अहमद फारेस्ट रेंजर ऑफिसर है.

HINDNOW.COM सैय्यद रियाज अहम  को उनकी सफलता के शुभकामना देता है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. ऐसी ही प्रेरणा दायक कहानियों के लिए बने रहिये HINDNOW.COM के साथ.