Arvind-Kejriwal-Custody-With-Ed-Extended-Till-April-1-Problems-Are-Going-To-Increase-For-Aap

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केजरीवाल ने इस साल की होली सलाखों के पीछे बिताई. दिल्ली की विशेष अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहने का आदेश दिया था. अब इसके बाद एक बार फिर उन्हें अदालत से बड़ा झटका लगा है. ईडी की मांग पर कोर्ट ने अब इस हिरासत को चार दिन और बढ़ा दिया है. कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहने का आदेश दिया है.

Arvind Kejriwal की बढ़ी मुश्किलें

Arvind Kejriwal

दिल्ली की विशेष कोर्ट ने गुरुवार 28 मार्च को ईडी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हिरासत चार दिन यानी 1 अप्रैल तक बढ़ा दी। केजरीवाल को अब 1 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ के लिए केजरीवाल की हिरासत सात दिन बढ़ाने की मांग की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,

“मैं ईडी की रिमांड याचिका का विरोध नहीं कर रहा हूं। ईडी मुझे जितने दिनों तक चाहे हिरासत में रख सकती है। जांच एजेंसी मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है.”
“ईडी के दो उद्देश्य थे। एक आम आदमी पार्टी को कुचलना और दूसरा एक धूमिल छवि बनाना और इसके पीछे एक जबरन वसूली रैकेट चलाना जिसके जरिए वे पैसे इकट्ठा कर रहे हैं।”

Lok Sabha Election 2024 में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दो बार जेल से दिल्ली की जनता के नाम संदेश भेज चुके हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया है कि ईडी को छापेमारी में कुछ नहीं मिला है और ईडी ने उनके पति को परेशान करने के लिए जबरन हिरासत में लिया है. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की चुनौतियां बढ़ती दिख रही हैं. आप के लिए बिना पाने नेता के यह लोकसभा चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा। आपको बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

“मेरे समझ से परे है …”, हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर इरफान पठान का फूटा गुस्सा, सुनाई खरी खोटी 

"