बिहार चुनाव 2020: क्या आपकों याद है ये दिन? इसी दिन हो गया था मिशन बिहार की शुरुआत

बिहार चुनाव 2020 के नतीजे आ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर बिहार में चला, जिसके बाद एनडीए की जीत हुई है. साल 2019 में जब विपक्षी दिल्ली पीएम मोदी को हमला करने की नाकाम कोशिश कर रहा था, उसी दौरान नरेंद्र मोदी ने बिहार में युद्ध का पहला तीर चला दिया था. प्रतीक पालन और सीधा संवाद स्थापित करने के लिए छाप छोड़ने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन लुटियन दिल्ली में हुनर हाट पर पहुंचे थे. हुनर हाट में पहुंचने से उन्हें एक नया रंग आया था. देश को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए वहां पर पहुंचे थे, जिसके बाद अगले ही दिन वहां पर हजारों संख्या के लोग में इकट्ठे हुए थे. दुकानदारों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

बिहार चुनाव 2020: क्या आपकों याद है ये दिन? इसी दिन हो गया था मिशन बिहार की शुरुआत

 

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया लिट्टी चोखा का स्वाद

उसी दौरान जब हुनर हाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी चोखा खाया था, तो सभी का ध्यान उसी तरफ आकर्षित हो रहा था. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हुई थी, जिस दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी चोखा खाया था. अगले दिन उसी दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ आई थी. उसी स्टॉल के सामने पड़े खाट पर बैठकर लोगों ने लिट्टी चोखा खाया और सेल्फीया ली थी. उन दिनों सोशल मीडिया पर लोग हुनर हाट से तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे. लिट्टी चोखे की बढ़ती मांग के चलते कीमतों में भी बढ़ावा हो गया था.

बिहार चुनाव 2020: क्या आपकों याद है ये दिन? इसी दिन हो गया था मिशन बिहार की शुरुआत

‘मिशन बिहार’ की हुई थी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस पूरे घटनाक्रम में लोकप्रियता हासिल हुई थी और लोगों से सीधा कनेक्ट होने की काबिलियत पर मुहर लगा रहे थे. उसी दौरान मोदी के मिशन बिहार से जोड़कर सभी अपना मत रख रहे थे. कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन बिहार साल 2019 में ही इसी दिन शुरू हो चुका था, जबकि इस बार विपक्षी रह गए और जेडीयू से ज्यादा सीटें बिहार में बीजेपी लाने में कामयाब हुई.

बिहार चुनाव 2020: क्या आपकों याद है ये दिन? इसी दिन हो गया था मिशन बिहार की शुरुआत

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...