Bollywood-Actor-Govinda-May-Contest-2024-Lok-Sabha-Elections-From-Mumbai-North-West-Lok-Sabha-Seat

Govinda: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कई पार्टियां बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को भी टिकट दे रही हैं. हाल ही में बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है. उन्हें टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह है. अब इसके बाद बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की खबर आ रही है.

Govinda लड़ेंगे Lok Sabha Election 2024

Govinda

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक वापसी की और मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। दिन में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गोविंदा बालासाहेब भवन में शिवसेना में शामिल हो गए। मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही है की, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा  मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से शिवसेना के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस बार शिंदे गुट नॉर्थ-वेस्ट सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर को टिकट देने को तैयार नहीं है. हालाकिं की अभी तक पार्टी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Govinda पहले भी लड़ चुके हैं चुनाव

Govinda

गोविंदा ने 2004 (Govinda) में कांग्रेस के टिकट पर लड़ते हुए मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दिग्गज भाजपा नेता राम नाइक को हराया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले गोविंदा राजनीति से दूर रहे। हालाकिं , बाद में गोविंदा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजनीति से नाता तोड़ लिया। महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

“मेरे समझ से परे है …”, हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर इरफान पठान का फूटा गुस्सा, सुनाई खरी खोटी 

"