राहुल गाँधी

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के आज ही के दिन यानि 28 दिसंबर को पुरे 135 साल होने जा रहे है, जहां कांग्रेस अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके है, जिससे राहुल और कांग्रेस पार्टी पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. वहीं सवालों में घिरी कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है की राहुल गाँधी अपने व्यक्तिगत उद्देश्य से विदेश गए है. जहां मध्यप्रदेश  के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राहुल पर तंज कसते हुए बयान दिया है.

कांग्रेस का 35 वां स्थापना दिवस

कांग्रेस

आपको बता दें कांग्रेस सोमवार के दिन अपना 135 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस दिवस को खास बनाने के मकसद से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सभी राज्यों के कांग्रेस इकाईयों को निर्देश दिए है कि वो आज के दिन ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करें. साथ ही युवाओ को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के मकसद से सोशल मीडिया पर ‘सेल्फी विद तिरंगा’ चलाने के निर्देश दिए गये है. साथ ही इस दिन किसान आंदोलन में एकजुटता भी दिखाई जायेगी.

 

इटली रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस

आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 27 तारीख को इटली रवाना हो गये थे, जिसपर सवाल खड़े होने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से बयान दिया गया, जिसमें उन्होंने राहुल को बचाते हुए व्यक्तिगत दौरे का हवाला देते हुए कहा, ”राहुल गांधी व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. हमने पहले भी सूचित किया है राहुल गाँधी छोटी व्यक्तिगत यात्रा पर है और बहुत जल्द हमारे बीच होंगे”.

वही पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल की विदेश यात्रा पर सफाई देते हुए कहा, ”राहुल गांधी अपनी नानी को देखने गए हैं. क्या यह गलत है? व्यक्तिगत दौरे करने का अधिकार सभी को है. भाजपा निम्न स्तर की राजनीति में लिप्त है. वे राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि वे केवल एक नेता को निशाना बनाना चाहते है.”

राहुल गांधी ने ट्विट करके  बधाईयाँ दी

कांग्रेस

वहीं राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कांग्रेस को 135 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लिखा,

”देश हित की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं। जय हिंद!”

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल को बताया बगौड़ा

कांग्रेस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल की विदेश यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि, ”कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गए!!’

इसी क्रम में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए बयान दिया, ”भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए”

कांग्रेस

 

इसी के साथ खबरे ये भी आ रही है कि कांग्रेस अपने नए राष्ट्रिय अध्यक्ष की तलाश में हैं , और पार्टी आंतरिक रूप से नये अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रीया शुरू हो गयी है. वहीं कुछ सोशल मीडिया एक्टिविस्ट का मानना है की राहुल गाँधी राजनीती को लेकर गंभीर नहीं है.

"