दीप सिद्धू

26 जनवरी को हुई लाल किले में हिंसा के प्रमुख आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दीप सिद्धू ने ही लोगों को लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फैराने के लिये उसाया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है गिरफ्तार

दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धू 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा और लाल किले की प्राचीर पर झंडा फैराने के लिए लोगों को उकसाने के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है। बता दें दीप सिदधू करीब 15 दिन से फरार था। दिल्ली पुलिस ने काफी मसक्कत बद उसे गिरफ्तार किया है।

दीप सिद्धू के फरार होने के बाद पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम ने उसे पंजाब के जीरकपुर नाम के इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आज ही उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

बता दें कि दीप सिद्धू फरार होने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर लोगों में फैला रहा था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि सिद्धू की एक महिला मित्र कैलिफोर्निया में रहती है। दीप सिद्धू अपने वीडियो बना कर उस महिला को भेजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट से उन्हें अपलोड करती थी।

दीप सिद्धू वीडियो में खुद को बता रहा था निर्दोष

दीप सिद्धू

पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें कई जगह दबिश दे रही थीं। इस बीच सिद्धू फेसबुक पर वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बता रहा था। एक वीडियो में वो कह रहा था कि उसने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए उसे किसी बात का कोई डर नहीं है। सिद्धू ने कहा था कि वो मामले से जुड़े सबूत जुटा रहा है और दो दिन बाद पुलिस के सामने पेश होगा। उसने जांच एजेंसियों से उसके परिवार को परेशान न करने के लिए कहा था।

एक वीडियो में उसने कहा था कि, “अपनी पूरी जिंदगी पीछे छोड़ आने के बाद मैं पंजाबियों के विरोध में उनका साथ देने के लिये आया था। लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं देखा, और मुझे गद्दार बना दिया गया”।

कौन है दीप सिद्धू

दीप सिद्धू

1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्में दीप सिद्धू केंद्र सारकार द्वारा लाये गए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े हैं। पंजाबी फिल्मों के एक्टर सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ 2015 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा 2018 में आई उनकी दूसरी फिल्म ‘जोरा दस नंबरिया’ हिट रही थी। इस फिल्म में दीप सिद्धू ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था।

दीप सिद्धू पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप है

दीप सिद्धू

पिछले दो महीने के ज्यादा वक्त से चल रहे दिल्ली की सीमाओं पर तीन विवादास्पद कृषि कानूनो के खिलाफ आंदोलन में ही दीप सिद्धू सक्रिय था। कुछ दिन पहले सिद्धू को सिख  फॉर जस्टिस के साथ रिशतों को लेकर जांच एजेंसी एनआईए ने  नोटिस भी जारी किया था। सिद्धू ने पिछले साल आंदोलन के दौरान किसान यूनियन के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उस दौरान उसने शुंभ मोर्चा के नाम से नए किसान संगठन की घोषणा भी की थी। तब उसके मोर्चे को खलिस्तान समर्थक लोगों से समर्थन भी मिला था।

"