आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग साल 2020 का प्रारंभिक यानी की प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. यह रिजल्ट तो घोषित हो चुका है, और जो भी स्टूडेंट सफल हुए हैं उनको लाखों बधाइयां और शुभकामनाएं. दरअसल अभी प्रीलिम्स रिजल्ट आया है. मुख्य एग्जाम तो बाकी ही है. दरअसल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सिर्फ लिखित परीक्षा तिथि सीमित नहीं होती है, बल्कि इसमें दो एग्जाम और भी होते हैं. प्रीलिम्स के बाद मुख्य एग्जाम होता है. नाम आने के बाद पर्सनैलिटी टेस्ट यानी कि इंटरव्यू भी होता है.

 

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

पहली परीक्षा में प्रीलिम्स, दूसरी परीक्षा में पूरे नौ पेपर होते हैं, और इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट का इंटरव्यू होता है. यह इंटरव्यू बहुत ही ज्यादा कठिन होता है. इंटरव्यू के दौरान ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग को हिला कर रख देते हैं. इसमें आपकी तर्कशक्ति, सोच और क्षमता का अनुमान लगाया जाता है. एग्जाम क्लियर करना बहुत जरूरी होता है.

आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको इन सवालों का जवाब मालूम होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं. इनका जवाब देना बहुत ही मुश्किल है.

सवाल- वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं पर टिकट नहीं लगता है?

सही जवाब-

एक नवजात शिशु का टिकट कहीं पर भी नहीं लगता है.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

सवाल- भारत के किस राज्य में लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी होती है?

सही जवाब –

कैंडिडेट ने जब इस सवाल का जवाब दिया तो सभी अधिकारी हैरान रह गए. जी हां कैंडिडेट ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” सर वैसे तो पंजाब की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी मानी जाती हैं, लेकिन एक रिसर्च सबसे ज्यादा लंबी लड़कियां जम्मू कश्मीर की होती हैं. इसके बाद हरियाणा की लड़कियां और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी होती हैं.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

सवाल- कोई भी लाश कितने साल पुरानी है, यह कैसे पता चलता है?

सही जवाब-

लाश पर पड़े हुए कीड़ों से यह पता लगाया जा सकता है कि, लाश कितने साल पुरानी है. पोस्टमार्टम से गहराई से जांच करने के बाद डॉक्टर यह भी बता सकते हैं कि इंसान की मौत किस कारण से हुई है.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

सवाल- इंसान में ऐसी कौन सी चीज है, जो हमेशा बढ़ती रहती है?

सही जवाब-

उम्र

सवाल – राम अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि, वह महिला मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो उस महिला का राम के साथ क्या संबंध होगा?

सही जवाब-

बहन.

 

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

सवाल- नेत्रदान के दौरान क्या डॉक्टर पूरी आंख काट कर दूसरे को लगा देते हैं?

सही जवाब-

इंटरव्यू के दौरान जब यह पूछा गया कि, नेत्रदान के दौरान पूरी आंख निकाल कर दूसरे को लगा दी जाती है? तो इस बात का जवाब ज्यादातर किसी को नहीं पता था. इसका सही जवाब यह है कि, जब नेत्रदान किया जाता है तो आंख के एक भाग कार्निया का उपयोग किया जाता है. कार्निया एक पारदर्शी भाग होता है, जिस पर प्रकाश पड़ता है. यह लगभग दो तिहाई भाग होता है. बाहरी आंख का रंगीन भाग, पुतली और लेंस विकास देने वाला हिस्सा है. नेत्रदान में कार्निया का ही उपयोग किया जाता है.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

 

सवाल- बंदूक की गोली की स्पीड कितनी होती है?

सही जवाब-

एवरेज बंदूक गोली की स्पीड लगभग 2500 फीट पर सेकंड की होती है. यह लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से आगे बढ़ती है.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

सवाल- पानी का कोई रंग क्यों नहीं होता है??

सही जवाब-

पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के अणु द्वारा मिलकर बना होता है. जो ऊर्जा को अवशोषित करने में असमर्थ होता है. जिसके कारण प्रकाश पड़ने पर भी पानी का कोई रंग नहीं बदलता ना तो उसका कोई रंग दिखाई देता है.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

सवाल- बुर्ज खलीफा के मालिक का क्या नाम है?

सही जवाब-

यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक HH शेख खलीफा बिन जायेद की बुर्ज खलीफा के मालिक हैं.

आदमी में कौन सी चीज हमेशा बढ़ती रहती है? Ias के ये सवाल चकरा देंगे आपका दिमाग

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...