Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि
Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि

Dussehra 2022 Pujan Vidhi : हिंदू धर्म में नवरात्रि पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दौरान घरों में कलश स्थापना की जाती है। कलश स्थापना के साथ ही जौ भी बोई जाती है और 9 दिनों तक इन जौ की बहुत देखभाल की जाती है। क्योंकि जिस तरह यह बढ़ती है उसी तरह आपके घर की खुशियों में भी इजाफा आता हैं।

वहीं अगर जौ न उगे या पीले पड़ जाते हैं तो आने वाले समय में यह आपके लिए परेशानियों का सबब बन सकता है। बता दें कि नवरात्रि में बोए गए जौ से विजयादशमी यानि दशहरे (Dussehra) के दिन अहम पूजा की जाती है। आइए इस लेख के जरिये हम आपको विस्तार से पूजन विधि के बारे में बताते हैं।

Dussehra के दिन इस तरह की जाती है पूजा

Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि
Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि

हिंदू धर्म का में दशहरा का दिन अच्छाई का बुराई पर जीत होने का प्रतीक माना जाता है। हर साल यह त्योहार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता हैं जो इस बार 5 अक्टूबर यानी की आज है। इस दिन रावण दहन होता है और इसी के साथ धर्म की अधर्म पर जीत होती हैं। वहीं दशहरे (Dussehra) के दिन घरों में पूजा की जाती है और नवरात्रि में बोए गए जौ का इस पूजा में इस्तेमाल होता है।

पूजा से घर में सुख-शांति का होता हैं वास

Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि
Dussehra 2022: नवरात्रि में उगाई गई जौ से होगी विजयदशमी के दिन दशहरे की पूजा, जानें पूजन विधि

दशहरे (Dussehra) के दिन पूजा के लिए गोबर के बनाए गए 9 कंडो पर हरी जौ रखी जाती है। इसके पास जौ रखे गए कंडो के पास बैठकर भगवान का ध्यान किया जाता हैं। इसके बाद फिर गायत्री मंत्र पढ़ा जाता है और घर के सभी पुरूष अपने कानों के बीच में जौ को रखते है।

पुरानों के अनुसार कहा जाता है कि ऐसा करने से सदबुद्धि आती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। इस के बाद अपने घर के सभी बड़ों का आशीर्वाद ले कर पूजा को संपन्न किया जाता हैं।

 

यह भी पढ़िये :

आज का राशिफल: इन 4 राशियों के लिए उत्तम है आज का दिन, कर्क राशि वालों को मिल सकता है अशुभ समाचार|

माँ कामख्या मंदिर में होते हैं कई चमत्कार, जानिए कैसे खून की तरह लाल हो जाती है ब्रह्मपुत्र नदी|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...