गीता भाटी का दावा सरकार ने उनकी सैंडल छिपा दिए . आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ये कैसा दावा है. किसान आंदोलन में गयी गीता भाटी नाम की महिला के अनोखे दावे के चलते ये महिला सुर्खियों में आ गयी है.
हम जो आज आपको बताने जा रहे है उसे पढ़कर आपकी हँसी छूट सकती है लेकिन हँसना मना है. इस महिला के इस दावें का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर पर भी एक ट्रेंड चल रहा है की #गीता भाटी का सैंडल वापस करो’ आइये जानते है क्या पूरा माजरा-
किसान आंदोलन में गयी गीता भाटी का अजीबोगरीब दावा
दरअसल किसान आंदोलन में गयी एक महिला जिसका नाम गीता भाटी है. उसने वहां पहुंच कर मीडिया के सामने अजीब दावा कर डाला उसने सरकार पर अपनी सैंडल चोरी करने का आरोप लगा दिया है. साथ ही सरकार से उसकी चप्पल वापस करने की मांग भी की है. वायरल वीडियो में क्या कहा गीता भाटी ने आप खुद ही पढ़ लीजिये लेकिन पढ़ने से पहले हँसना मना है.
“मैं ठाकुर गीता भारती, किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख हूं. पुलिस और प्रशासन ने मेरी चप्पलें चुराने की साजिश की है ताकि मैं किसानों के लिए लड़ न सकूं. लेकिन मैं नंगे पैर लड़ूंगी. मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करूंगी. सरकार को मेरे सैंडल वापस करने चाहिए.”
ट्विटर पर लोगों ने लिए मजे
इस घटनाक्रम के वीडियो के वायरल हो जाने के बाद ट्विटर पर ट्रेंड चल उठा है की #गीता भाटी की सैंडल वापस करो
कुछ मजेंदार ट्विट लेकिन है हँसना मना है-
Dear @JustinTrudeau,
This is a very serious matter. Geeta Bhati’s scandals were stolen while she was protesting for the farmers.
You must grab this opportunity instantly to defame India. #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो pic.twitter.com/edmlCNpjvt
— Eray Cather (@ErayCr) December 7, 2020
#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो is trending.
Meanwhile Geeta Bhati to all Twitter users👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 pic.twitter.com/oRQgdfyAph
— पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (@FB_SURE1) December 7, 2020
अब दे भी दो इनकी चप्पल को वापस
#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो
CID HAS STARTED INVESTIGATION…😂😂😂 pic.twitter.com/vYisOGqqpx— Anshul Vishwanath (@Vnathanshul4) December 7, 2020
एक और मजेदार मीम
#गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो
Gang who theft her sandal after seeing the hashtag🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/aaAhiD5lB4— Akhand Bharat (@hhhhhhmmmmmmmhm) December 7, 2020
अब तो बुर्ज खलीफा पर भी कहने लगा अब तो दे दो सेंडल वापस
Life mein bus yahi dekhna bacha tha…Nation demands CBI inquiry for it 😡 #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो pic.twitter.com/1NwObR1gY2
— 💪🎭……🎭💪 (@vinod_kr786) December 7, 2020