India-Helps-These-Countries-With-Billions-Of-Rupees-Every-Year-Maldives-Name-Is-Also-Included-In-The-List

India: भारत (India) अब विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। भारत की गिनती अब विश्व के अग्रणी देशों में होने लगी है। भारत हर साल अपने आसपास के देशों के विकास के लिए आर्थिक मदद करता है। ताकि उन देशों की अर्थव्यवस्था अच्छे से चल सके. इन देशों की सूची में कुछ ऐसे देश भी हैं जिनके साथ भारत के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं, फिर भी भारत इन देशों की मदद करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन देशों को कितनी मदद दी जाती है।

इन देशों की मदद करता है India

Narendra Modi

भूटान- भारत अपने पड़ोसी देश भूटान की काफी मदद करते है. भारत (India) सरकार भूटान में 2,398.97 करोड़ रुपए हर साल देता है. इसमें ,614.36 करोड़ रुपए का लोन भी शामिल है.

मालदीव – हाल ही में मालदीव के प्रधानमंत्री ने भारत (India) के खिलाफ बेतुका बयान दिया था, जिसका खामियाजा मालदीव को भुगतना पड़ा. हालाकिं, इन सबके बावजूद भारत मालदीव की मदद करता है। पहले से ही भारत सरकार के कर्ज में डूबे मालदीव को सरकार की ओर से 770.90 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है.

तीसरे टेस्ट मैच से पहले BCCI ने किया चौंकाने वाला फैसला, बिना एक मैच खेले ही इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

नेपाल- नेपाल को भी भारत सरकार की ओर से 650 करोड़ रुपये का मदद किया जाता है. भारत (India) और नेपाल के बीच मुख्य रूप से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा इलाके को लेकर विवाद चल रहे हैं। नेपाल दावा करता है कि महाकाली नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित ये क्षेत्र 1816 की सुगौली संधि के तहत नेपाल का हिस्सा हैं। संधि के तहत, नदी के पश्चिमी हिस्से को भारत का क्षेत्र माना गया था।

म्यांमार- भारत सरकार म्यांमार को भी मदद करती है. भारत (India) की तरफ से म्यांमार को 370 करोड़ रुपये का मदद किया जाता है.

मॉरीशस- पर्यटन स्थल मॉरीशस को भारत सरकार की ओर से 330 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है.

अफगानिस्तान- आतंकवाद से जूझ रहे अफगानिस्तान को भी भारत (India) मदद करता है. भारत सरकार अफगानिस्तान को 220 करोड़ रुपये की सहायता देती है। आपको बता दें कि साल 1983 में अफगानिस्तान भारत से अलग होकर एक देश बन गया था.

बांग्लादेश- भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश को 130 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. आपको बता दें कि वैसे तो बांग्लादेश के साथ भारत के दोस्ताना रिश्ते हैं, लेकिन कभी-कभी दोनों देशों के बीच सीमा विवाद भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: बेहिसाब पैसा कमाते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, लेकिन इनके परिवार वाले आज भी भूखे पेट सोने को मजबूर

"