शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?
शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?

शेयर मार्केट हमेशा ही खबरों का मुख्य हिस्सा रहा हैं। लेकिन हाल ही में इस से जुड़ी एक दुख भरी खबर सामने आई हैं। दरअसल शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का रविवार की सुबह तड़के 6 बजकर 45 बजे मिनट पर निधन हो गया हैं। दरअसल 62 साल के राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल ही में 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। बता दें कि आखिरी बार झुनझुनवाला को सार्वजनिक तौर पर आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में देखा गया था।

Jhunjhunwala को कहा जाता था ‘स्टॉक मार्केट किंग’

शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?
शेयर मार्केट के ‘बिगबुल’ ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का ‘वॉरेन बफेट’ नाम से भी जाना जाता हैं। ऐसे में उनके अचानक से निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपनी एयरलाइन कंपनी आकासा एयर की शुरूआत की थी। वहीं आकासा ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपनी पहली उड़ान भरी थी। लेकिन बहुत ही कम लोगों के इस बारे में मालूम होगा कि हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला ने महज 5 हजार रुपये से स्टॉक मार्केट किंग बनने के सफर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि,

 “स्टॉक मार्केट में कोई किंग नहीं होता। जो खुद को किंग समझने लगते हैं वो आर्थर रोड जेल पहुंच गए।”

झुनझुनवाला ने अपने पिता से सीखा शेयर मार्केट का हुनर

शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?
शेयर मार्केट के ‘बिगबुल’ ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?

जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्में राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक अधिकारी थे। उनके पिता भी शेयर मार्केट में पैसे निवेश किया करते थे। अपने पिता को देखते हुए वह बड़े हुए और उन्हें भी अपने पिता की तरह ही शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्का लग गया। झुनझुनवाला ने साल 1985 में पहली बार शेयर बाजार में पैसा लगाया था। 

 राकेश झुनझुनवाला ने यहां से की शुरूआत

शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?
शेयर मार्केट के ‘बिगबुल’ ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?

गौरतलब हैं कि साल 1985  में  पहली बार शेयर बाजार में एंट्री करने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश किया था। इसके बाद उन्होंने अपना पहला मुनाफा साल 1986 में कमाया था। उस समय उन्होंने टाटा टी के शेयर महज 43 रुपये के भाव से खरीदे थे और उन्हें तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से मार्केट में बेट दिए थे। छोटी सी मिली इस सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इसके बाद आज तक उन्होंने जो भी किया वह सब के सामने हैं और उन्होंने भारतीय बाजार के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिखवा लिया।

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति हैं इतनी

शेयर मार्केट के 'बिगबुल' ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?
शेयर मार्केट के ‘बिगबुल’ ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें आखिर कौन थे Rakesh Jhunjhunwala?

वहीं बात करें राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की कुल संपत्ति की तो उनकी साल की कुल ‘नेटवर्थ’ करीब 40 हजार करोड़ रुपये हैं। वह देश के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे और दुनिया के 440वें अमीर व्यक्ति थे। झुनझुनवाला अपने पीछे करोड़ों की सपंत्ति छोड़ गए हैं। बहराल उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं जिनकी हिस्सेदारी कंपनी आकासा एयर में करीब 46 फीसद हैं। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा बेटी निष्ठा, बेटा आर्यमान, बेटी आर्यवीर हैं। 

 

 

यह भी पढ़िये :

Vodafone Idea ने ब्याज के बदले दी भारतीय सरकार को हिस्सेदारी, शेयर मार्केट में दिखी गिरावट|

सोना-चांदी भूल जाइए, अब कॉपर में करिए निवेश सिर्फ 1 साल में मिलेगा दोगुना फायदा|

"