टायर पंचर की दुकान चलाने वाले के बेटे ने बना बिना पेट्रोल और डीजल के 50 किमी चलने वाली मोटरसाइकिल

कहते है यदि काम करने की लगन हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया यूपी के मिर्ज़ापुर के एक किसान के बेटे ने। जी हाँ एक किसान के बेटे ने ऐसा कर दिखाया की आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे। नीरज मौर्य ने 50 किलोमीटर तक बैटरी से चलने वाली एक मोटरसाइकिल बनायीं है। नीरज के पिता एक किसान हैं और साथ ही टायर पंचर ठीक करने का काम भी करते हैं। बहुत मेहनत करने के बाद यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में पंचशील डिग्री कालेज मवईकला से बीए करने वाले छात्र नीरज ने बैट्री चलने वाली इस मोटरसाइकिल को बनाया है।

मूर्ति बनाकर जुटाए रूपए

टायर पंचर की दुकान चलाने वाले के बेटे ने बना बिना पेट्रोल और डीजल के 50 किमी चलने वाली मोटरसाइकिल

एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज को ये मोटरसाइकिल बनाने में लगभग एक महीना का समय लगा। मोटर साइकिल तैयार हो गयी थी लेकिन उस में बैट्री लगाने के लिए छात्र के पास बिलकुल पैसे नहीं थे। उन्होंने बताया कि बैट्री के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए नवरात्र में मूर्ति बनाकर पैसा जुटाए है।

इस बाइक की एक खासियत यह है कि एक बार में चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेती है। मोटरसाइकिल में आगे जाने के साथ ही पीछे जाने के लिए भी गियर लगाया गया है। नीरज की इस उपलब्धि पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कॉल उसके घर बधाई देने पहुंच गए।

पिता को बेटे पर है गर्व

नीरज ने बताया कि इस बाइक को बनाने में 30 हज़ार रुपये लगाए हैं। यह मोटरसाइकिल अन्य बाइक की तरह स्पीड पकड़ लेती है। आगे नीरज कहते है कि कि इसका दाम और भी कम हो सकता है यदि इसे सरकारी सब्सिडी मिल जाए। नीरज ने किसी भी प्रकार का तकनीकी कोर्स न करने के बाद भी ऑटोमोबाइल में महारत से पिता भी बेटे पर गर्व करते हैं। नीरज का सपना है कि इस मोटरसाइकिल का लोग प्रयोग करें ताकि ईंधन से होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण की रक्षा करने में मदद कर हो सके।