Mary Kom Gave A Big Statement On The News Of Her Retirement

Mary Kom: बीते दिन से खबरे आ रही है कि भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर और 6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। बीते दिन मैरी कॉम ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जहां उनके एक बयान के बाद संन्यास की खबरें फैल गई थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनमें अभी भी ऐसा करने की भूख है लेकिन उम्र सीमा के कारण उसे अपने करियर पर पर्दा डालना पड़ता है। लेकिन पीटीआई से बातचीत में अपने संन्यास की खबरों को लेकर मैरी कॉम ने खुलकर बात की।

मैरी कॉम ने संन्यास की खबरों को बताया बकवास

Mary Kom
Mary Kom

एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने पीटीआई से बातचीत में अपनी सफाई पेश की और कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। मैरीकॉम ने कहा, “मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है। मुझे जो भी कहना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आकर कहूंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ी, जिसमें लिखा है कि मैं संन्यास ले रही हूं,लेकिन ये सच नहीं है।”

अभी भी कुछ और करने की है भूख – Mery Kom

Mery Kom
Mery Kom

41 साल की मैरीकॉम (Mary Kom) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर मैं अपने दिल से कहूं तो मुझमें अभी भी कुछ करने की भूख है। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, लेकिन उम्र के कारण मैं इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं।” बुधवार शाम न्यूज एजेंसी एएनआई से खबर आई थी कि मैरी ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए अपने करियर से संन्यास लेने की घोषणा की थी। अब मैरी के बयान से पूरी तरह साफ हो गया है कि वह संन्यास नहीं ले रही हैं।

शुभम दुबे का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

6 बार जीत चुकी हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब

झूठी अफवाहों के बीच मैरी कॉम ने किया संन्यास का ऐलान! इस वजह से अब नहीं चाहती भारत के लिए खेलना 

बता दें कि, मैरी कॉम (Mary Kom) मुक्केबाजी के इतिहास में छह विश्व खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। पांच बार की एशियाई चैंपियन 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं। अनुभवी मुक्केबाज ने लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता और कोई भी रिकॉर्ड या खिताब उनकी पहुंच से अधूता रह गया। मैरी कॉम तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में स्क्रैंटन, पेनसिल्वेनिया में उद्घाटन विश्व सम्मेलन में खुद को दुनिया के सामने पेश किया।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में ‘बागेश्वर धाम सरकार’ से मिली कंगना रनौत, खुशी से झूमीं, बोलीं – गले लगा लूं, लेकिन…

"